Post Image

इस गुरुकुल के छात्र धोती कुर्ता में लेते हैं मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण

इस गुरुकुल के छात्र धोती कुर्ता में लेते हैं मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण

परम पूज्य निकुंजवासी पुराणाचार्य भागवत-भूषण पं. श्री श्रीनाथ शास्त्री “श्रीदादागुरुजी” के सान्निध्य में वैदिक यात्रा गुरुकुल की नींव वैदिक-पथिक भागवतकिंकर अनुराग कृष्ण शास्त्री “कन्हैयाजी” के द्वारा सन् 2006 में रखी गयी. इस गुरुकुल की खासियत यह हैं कि यहां आपको भारतीय संस्कार और संस्कृति की मज़बूत जड़ें मिलेंगी. साथ ही आधुनिक शिक्षा में भी यहां के छात्रों का कोई सानी नहीं है.

वैदिक यात्रा गुरुकुल में कम्प्यूटर, अंग्रेज़ी और संस्कृत की शिक्षा दी जाती है. इसके साथ ही मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण भी दिया जाता है. लेकिन, यह छात्र कराटे का प्रशिक्षण आधुनिक प्रोफेशनल ड्रेस में नहीं, अपितु; भारतीय प्राचीन वेशभूषा धोती-कुर्ता में ही लेते हैं.

सिर्फ प्रशिक्षण ही नहीं लेते, अपितु; हाल ही में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का एक आयोजन रोलेक्स स्कूल, मथुरा में किया गया, जिसमें वैदिक यात्रा गुरुकुल के छात्रों ने स्वर्ण, रजत और ताम्र पदक प्राप्त कर एक कीर्तिमान स्थापित किया. वैदिक यात्रा गुरुकुल के छात्रों को अनुशासन अन्य बाहर के प्रतियोगी छात्रों के लिए एक आदर्श के रूप में देखा गया. भारतीय संस्कृति हमेशा से ही अमूल्य विरासत रही है और वैदिक यात्रा गुरुकुल के छात्रों ने इसे सहेज के रखा है.

————————–

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta