Post Image

रमजान में भी लगवा सकते हैं वैक्सीन, नहीं टूटता रोजा -फरंगी महल

लखनऊ, 19 अप्रैल; राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है. वहीं इस बीच वैक्सीनेशन को भी रफ्तार दी जा रही है, लेकिन इस बीच बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया कि रमजान के पवित्र महीने में रोजा के दौरान क्या कोरोना का वैक्सीन लिया जा सकता है या नहीं. इसे लेकर दारुल उलूम दारुल उलूम फरंगी महल ने फतवा जारी किया है.



टीका ज़रूर लगवाएं

दारुल उलूम फरंगी महल से जारी फतवे में कहा गया है कि कोरोना वैक्सीन इंसानी बदन की रगों में दाखिल होता है ना कि पेट के अंदर. इसलिए वैक्सीन लगवाने से रोजा नहीं टूटेगा. मुसलमानों को केवल रोजे की वजह से कोविड-19 का टीका लगवाने में देरी नहीं करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-हिंगलाज माता शक्तिपीठ : ये है पाकिस्तान में एकमात्र शक्तिपीठ

दारुल उलूम फिरंगी महल के इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया से जारी पत्र में कहा गया है कि मध्य प्रदेश के भोपाल निवासी अब्दुर्र रशीद किदवई ने दारुल इफ्ता से यह सवाल किया था जिसके एवज में यह फ़तवा जारी किया गया है.



इस सवाल का जवाब देते हुए दारुल उलूम फिरंगी महल के इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से फतवा जारी किया गया है. जिसमें साफ कहा गया है कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने से रोजा नहीं टूटेगा. इसलिए कोरोना की महामारी से बचने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं. इस फतवे पर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद समेत कई मौलानाओं ने अपने हस्ताक्षर भी किए हैं.

[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta