Post Image

5 दिसंबर को SC में अयोध्या के दो मामलों की होगी सुनवाई

5 दिसंबर को SC में अयोध्या के दो मामलों की होगी सुनवाई

नयी दिल्ली, 4 दिसम्बर; पांच दिसम्बर को सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या से जुड़े दो मामलों की सुनवाई होगी. पहले मंदिर विवाद और फिर ढांचा विध्वंस से दो साल पहले कारसेवकों पर चली गोलियों की घटना पर.

साल 1990 में अयोध्या पहुंचे कारसेवकों पर गोलियां चलवाने के मामले में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट 5 दिसंबर को ही सुनवाई करेगा. ये मामला मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच के समक्ष राम जन्मभूमि मामले के बाद आएगा.

यह भी पढ़ें-अयोध्या को भी मिले जिले का दर्जा: डॉ. स्वामी भगवादाचार्य

सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता राणा संग्राम सिंह ने अपने वकील विष्णु शंकर जैन के जरिए दायर याचिका में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ कारसेवकों की हत्या का मामला दर्ज करने का आदेश देने की मांग की है.  सिंह ने 6 फरवरी 2014 को मैनपुरी की रैली में दिए गए बयान को आधार बनाया है.

यह भी पढ़ें-फिल्म पद्मावती के बाद ‘गेम ऑफ अयोध्या’ को लेकर हुआ विवाद

अयोध्या के राम मंदिर मामले के साथ ही 5 दिसंबर को ये याचिका पहली बार सुनवाई के लिए आ रही है. याचिका में आरोप है कि उस जनसभा में मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि उनके आदेश पर पुलिस ने 1990 में कारसेवकों पर गोली चलाई थी. उस घटना में कोलकाता के कोठारी बन्धु समेत कई कारसेवक मारे गए थे और अनेक घायल हुए थे.

————————————————————

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta