Post Image

अब लखनऊ विश्विद्यालय में होगी सर्टिफिकेट इन पुरोहित कोर्स की शुरुआत

अब लखनऊ विश्विद्यालय में होगी सर्टिफिकेट इन पुरोहित कोर्स की शुरुआत

लखनऊ. 27 मार्च;  अब लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) में सर्टिफिकेट इन पुरोहित कोर्स नए शैक्षिक सत्र से शुरू किया जाएगा.इसमें दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को पूजन विधि, हवन, बेसिक संस्कृत, धर्म, संस्कार आदि के बारे में पढ़ाया जाएगा.छह महीने के इस कोर्स की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा.वह प्रोफेशनल पुरोहित की तरह मंदिर व घरों में पूजा-पाठ व कर्मकाड आदि करवा सकेंगे.

क्या है वजह ?

लविवि के कुलपति प्रो. एसपी सिंह बताते हैं कि अभिनव गुप्त संस्कृत शोध संस्थान में इस कोर्स को शुरू किया जाएगा. नए शैक्षिक सत्र 2018 से इस कोर्स की पढ़ाई शुरू की जाएगी. अभिनव गुप्त संस्कृत शोध संस्थान में जैन धर्म व बौद्ध धर्म पर आधारित कोर्सेज भी शुरू किए जाएंगे.इनका मकसद विद्यार्थियों को धर्म व संस्कृति की शिक्षा देना है.इसके अलावा हिंदू विभाग में बाल साहित्य लेखन पर सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया जाएगा.इसका मकसद राष्ट्रीयता की भावना को बढ़ावा देना है.इसमें हिंदी, इतिहास व मनोविज्ञान विभाग के शिक्षकों की एक विशेषज्ञ टीम बनाई जाएगी, जो कोर्स डिजाइन करेगी.

यह भी पढ़ें – बौद्ध संग्रहालय में होगी डिजिटल गाइड

अलग से जारी होंगे आवेदन फॉर्म

विद्यार्थियों को इन सर्टिफिकेट कोर्सेज में दाखिला जुलाई से शुरू हो रहे नए शैक्षिक सत्र से दिया जाएगा.इसके लिए अलग से आवेदन फॉर्म जारी होंगे और मेरिट के अनुसार दाखिला होगा.इन कोर्सेज के साथ कुछ और सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने की तैयारी है.इसके लिए सभी विभागों से प्रस्ताव मागे जाएंगे.

=========================================================

Post By Shweta