Post Image

कब खुलेगा नाथद्वारा का श्रीनाथजी मंदिर ?

कोरोना के बाद कब खुलेंगे राजस्थान के मंदिर

वैष्णव भक्तों और पुष्टीमागीर्य वल्लभ संप्रदाय की सबसे बड़ी पीठ श्रीनाथजी मंदिर कोरोना में लॉकडाउन के समय से ही बंद है। भक्तों को वहां 8 अगस्त को मंदिर खोलने के आदेश के बाद भी अभी दर्शन की अनुमति नहीं है। वैसे राजस्थान में सात सितंबर को मंदिरों के पट खोलने का निर्णय हो गया था। लेकिन स्थानीय प्रशासन के इनपुट के बाद अब राज्य के सभी खास मंदिरों के एक अक्टूबर को खोलने का निर्णय लिया गया है।

Shrinathji Temple Timings

ऑनलाइन बुकिंग से ही मंदिर दर्शन

राजस्थान के मेवाड़़ इलाते के प्रसिद्ध नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर, चारभुजाजी तथा कांकरोली स्थित द्वारिकाधीश मंदिर दर्शनार्थियों को खोलने से पहले राज्य सरकार ने जिला प्रशासन से सलाह मांगी थी। एक अक्टूबर से होने वाले दर्शन के लिए एडवांस बुकिंग करनी होगी। इसके लिए अहमदाबाद की एक सॉफ्टवेयर कंपनी से प्रसिद्ध कृष्ण तीर्थधामों के लिए आनलाइन बुकिंग का सॉफ्टवेयर तैयार कराया जा रहा है।

Shrinathji Temple Timings

श्रीनाथजी में दर्शन का क्रम

गौरतलब है कि श्रीनाथजी मंदिर में आमतौर पर सात तथा विशेष महोत्सवों के दौरान आठ दर्शन प्रतिदिन होते हैं। एक अक्टूबर से मंदिर में प्रतिदिन तीन ही दर्शन होंगे। इनमें सुबह मंगला, राजभोग तथा शाम को आरती के दर्शन शामिल हैं।

@religionworldin

[video_ads]

[video_ads2]

Post By Religion World