Post Image

श्री हेमकुंड साहिब यात्रा: इस दिन खोले जाएंगे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट

उत्तराखंड, 18 मार्च; सिखों का प्रसिद्ध तीर्थ स्थान श्री हेमकुंड साहिब को इस साल 10 मई को खोलने का निर्णय लिया गया है. हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट की ओर से यह निर्णय लिया गया है.



हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट की थी. जहां इस वर्ष हेमकुंड साहिब के कपाट एक जून के बजाय 10 मई, 2021 को खोलने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें-हरिद्वार कुंभ से लौटने पर दिल्लीवालों को कराना होगा कोविड-19 टेस्ट-दिल्ली सरकार

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की अपेक्षानुसार हेमकुंड साहिब मेनेजमेंट ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष हेमकुंड साहिब के कपाट एक जून के बजाय 10 मई, 2021 को खोलने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि बीते वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते हेमकुंड साहेब की यात्रा बाधित रही थी. ऐसे में इस वर्ष 10 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने का निर्णय ट्रस्ट ने लिया है.



शुरू हुयी तैयारियां

गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं. गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष ने बताया कि पिछली बार कोरोना संकट के कारण यात्रा ज्यादा नहीं चली. इस वर्ष मौसम अनुकूल है. धाम के आसपास ज्यादा बर्फ भी नहीं है. इसलिए अप्रैल के पहले सप्ताह में भारतीय सेना की टीम धाम के रास्ते से बर्फ हटाने का काम शुरू कर देगी.

[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta