Post Image

शौर्य दिवस के रूप में मनाया कारगिल विजय दिवस

शौर्य दिवस के रूप में मनाया कारगिल विजय दिवस

  • हर दिल में शान्ति बने, इसके लिये सकंल्प कराया
  • कारगिल विजय दिवस पर पौधा रोपण कर शहीदों को किया नमन
  • शौर्य दिवस के रूप में मनाया कारगिल विजय दिवस
  • ऐ मेरे वतन के लोगो जरा याद करो कुर्बानी……
  • कावंड़ मेला श्रद्धा और शक्ति का पर्व-स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज
  • कारगिल के शहीदों के बलिदान के आगे नतमस्तक है सारा देश-स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज

ऋषिकेश, 26 जुलाई। परमार्थ निकेतन में कांवड़ मेले के सन्दर्भ में पौड़ी पुलिस़ ब्रीफिंग के द्वौरान कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कारगिल युद्ध दिवस को शौर्य दिवस के रुप में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सीमाओं पर, देश में हर घर, हर दिल में शांती बनी रहे इस के लिये संकल्प कराया गया। पौधारोपण की नेक पहल कर पुलिसकर्मियों को पर्यावरण की रक्षा का संकल्प दिलाया।

परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता एवं ग्लोबल इण्टर फेथ वाश एलायंस के संस्थापक स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज, पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जगतराम जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरीश वर्मा, एस डी एम किशन सिंह नेगी, सीओ कोटद्वार श्री जोत राम जोशी, सीओ पौड़ी श्री धन सिंह तोमर एवं अन्य पुलिस कर्मी और परमार्थ योगा हाॅल में परमार्थ ऋषिकुमारों ने वेद मंत्रों की ध्वनि के साथ कारगिल युद्ध दिवस मनाया गया।

कारगिल युद्ध दिवस व शौर्य दिवस के पावन अवसर पर परमार्थ निकेतन में  पर्यावरण संरक्षण को समर्पित स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज, पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जगतराम जोशी, एंव अन्य सभी अधिकारियों ने परमार्थ परिसर में पौधारोपण की नेक पहल की।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि जिस दिन कश्मीर की वादियाँ फिर से केसर की खेती से लहलहाते हुए फूलों से खिलखिलाएँगी, जिस दिन कश्मीर के बच्चों के हाथों में पत्थर नहीं लैपटॉप होंगे और कश्मीर का युवा वहाँ के पर्यटन उद्योग की नींव मजबूत करने में अपना योगदान देकर स्वयं को देश की मुख्य धारा से जोड़ेगा उस दिन कारगिल शहीदों को हमारे देश की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी और कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है। सभी को मिलकर इसे एक अभियान का रूप देना होगा ताकि आने वाली आपदा से बचा जा सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जगतराम जोशी ने कहा कि कांवड़ मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अतिरिक्त फोर्स डिमांड भी की जा चुकी है।

श्री स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने बताया कि कांवड़ मेले में सरकार ने अच्छी तैयारियाँ की है तथा आने वाले कांवड़ यात्रियों को कष्ट न हो उसके लिये गंगा एक्शन परिवार, परमार्थ निकेतन की ओर से बाघखाल से लेकर बैराज तक के मुख्य रास्ते पर हर 500 मीटर पर शुद्व जलमन्दिरों की तथा हर 300 मीटर पर कूडे़दानों तथा कूडे के निस्तारण, चिकित्सा शिविर व बायो टायलेट शौचालयों की व्यवस्था की गयी है। साथ ही साथ स्वच्छ भारत अभियान में  कांवड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुजन जुड़ सके तथा वापिस घरों में  प्रेरणा लेकर जायें इसके लिये प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक, पपेट शो व स्वच्छता क्रांती रथ आदि द्वारा जन जागरण अभियान भी चलाया जायेगा।

Post By Religion World