Post Image

जामा मस्जिद के शाही इमाम के सचिव की कोरोना से मौत, बंद हो सकती है मस्जिद

दिल्ली,11 जून;  दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी के पीआरओ की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी है. बुखारी के पीआरओ अमानतुल्लाह बीती मंगलवार की रात कोरोना से जंग हार गये.



बता दें कि तबीयत खराब होने के बाद उनको दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सूत्रों ने बताया है कि सफदरजंग अस्पताल में अमानतुल्लाह की मौत रात के 11 बजे हुई.

अमानतुल्लाह की मौत के शोक और कोरोना को देखते हुए जामा मस्जिद को बंद रखा जा सकता है. शाही इमाम अहमद बुखारी ने इस बारे में लोगों से राय मांगी है.

यह भी पढ़ें-सबरीमाला मंदिर: मासिक पूजा के लिए 14 जून को खुलेगा मंदिर

बताया जाता है कि अमानतुल्लाह शाही इमाम के करीबियों में से एक थे. इस मौत से जामा मस्जिद चर्चा में है. सरकारी आदेश के बाद आठ जून से जामा मस्जिद को खोला गया था. यहां लोग नमाज भी अदा कर रहे हैं.



पुरानी दिल्ली के सबसे बड़े धार्मिक स्थल से जुड़ा कोरोना से मौत का यह मामला चिंता का विषय बन गया है.

[video_ads]

You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta