Post Image

सबरीमाला मंदिर: मासिक पूजा के लिए 14 जून को खुलेगा मंदिर

तिरुवनंतपुरम, 10 जून;   8 जून से शुरू हुए अनलॉक -1 धार्मिक स्थल खोले जा रहे हैं. ऐसे में त्रावणकोर देवस्म बोर्ड के अध्यक्ष एन वासु ने जानकारी दी है कि सबरीमाला मंदिर 14 जून की शाम को मासिक पूजा के लिए खोला जाएगा.



वासु ने कहा कि हमने मंदिर के दोनों तंत्रियों से इस पर चर्चा कर ली है. उनसे विचार-विमर्श और समन्वय से हमने ये फैसला किया है.

वर्तमान कार्यक्रम के अनुसार, मंदिर उत्सव 19 जून से शुरू होना है, इससे पहले 14 जून से मासिक पूजा होगी. 20 जून को पम्पा नदी में आरत समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-अयोध्या: रामजन्मभूमि परिसर में भगवान शशांक शेखर का 28 साल बाद रुद्राभिषेक

कोविड निगेटिव लोगों को ही प्रवेश की अनुमति

जिन लोगों ने वर्चुअल कतार प्रणाली के माध्यम से अपना नाम पंजीकृत किया है, वे सन्निधनम में प्रवेश कर सकते हैं. पंजीकरण के समय, अन्य राज्यों के लोगों को कोविड-19 की जांच का एक प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा जिसमें कि उनका टेस्ट निगेटिव रहा हो. यह प्रमाण पत्र आईसीएमआर द्वारा अप्रूव्ड प्रयोगशाला से प्राप्त हुआ होना चाहिए.
[video_ads]

You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta