Post Image

समाधि में लीन हुए स्वामी सत्यमित्रानंद, धर्मगुरुओं और जगत ने दी श्रद्धांजलि

समाधि में लीन हुए स्वामी सत्यमित्रानंद, धर्मगुरुओं और जगत ने दी श्रद्धांजलि

भारत माता मंदिर के संस्थापक स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि का समाधि संस्कार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न हुआ। धर्म गुरुओं  के साथ समस्त  जगत ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। योग गुरु स्वामी रामदेव, अवधेशानंद गिरी, शरणानंदजी महाराज, हरिचेतनानंद महाराज, गोविंद देव गिरीजी, आचार्य बालकृष्ण, देवकीनंदन ठाकुरजी एवं अन्य संत उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए भारत माता मंदिर में मौजूद रहे।

साढ़े चार बजे लाया गया पार्थिव शरीर 

यह भी पढ़ें – पथ-प्रदर्शक, अध्यात्म-चेतना के प्रतीक थे स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि

स्वामी सत्यमित्रानंद के पार्थिव शरीर को पालकी में समाधि स्थल तक शाम को करीब साढ़े चार बजे लाया गया. भारत माता आश्रम में तब फूल बरसाए जा रहे थे. बाबा रामदेव ने पालकी को कंधा दिया. इधर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ समाधि पूजन शुरू हो गया और फिर स्वामी सत्यमित्रानंद का पार्थिव शरीर समाधि में रखा गया.

इन्होंने भी दी श्रद्धांजलि 

समाधि संस्कार के समय योगगुरु बाबा रामदेव, श्री देवकीनंदन ठाकुरजी, आचार्य बालकृष्ण जी , आरएसएस के सह कार्यवाह भय्यू जी जोशी के साथ ही वीएचपी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

योगी आदित्यनाथ भी भारत माता आश्रम पहुंचे थे. उनके बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी पहुंचे. शाम करीब चार बजे  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी भारत माता मंदिर पहुंच गए थे. उनके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आश्रम पहुंचे.  सभी नेताओं ने स्वामी सत्यमित्रानंद को श्रद्धांजलि दी।

पद्म भूषण ब्रह्मलीन पूज्य स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि जी महाराज का भारत माता मंदिर, हरिद्वार में समाधि कार्यक्रम का प्रसारण आप नीचे दिए गए विडियो में देख सकते हैं…

https://www.facebook.com/SanskarOfficial/videos/342739403082500/

साभार – संस्कार टीवी

Post By Shweta