Post Image

ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट ने लॉकडाउन में गरीबों को दिया भोजन

ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट ने लॉकडाउन में गरीबों को दिया भोजन

  • एक सप्ताह से चल रहा है अभियान 
  • ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट 3500 के लगभग लंच पैकेट बांट चुकी है
  • संस्था ने बस्तियों व घाटों का सर्वे किया व ऐसे लोगों को चिन्हित कर लिस्ट बना

ऋषिकेश, 19 अप्रैल। ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट निराश्रित, गरीब, असहाय एवं निर्बल वर्गों की सेवा कार्यों में अग्रदूत बनकर आगे आया है।ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के सदस्यों ने लॉकडाउन से निराश्रित, गरीब, असहाय एवं निर्बल वर्गों के समक्ष उत्पन्न गंभीर स्थिति को लेकर गरीबों को मायाकुंड, ऋषिकेश खाद्य सामाग्री, भोजन व लंच पैकेट का वितरण किया। एक सप्ताह से दोपहर 12.30 बजे भोजन प्रसाद और अन्य सुविधायें प्रदान की जा रही हैं ताकि किसी को भी भोजन के लिये परेशान न होना पड़े।

ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के प्रमुख फील्ड कार्यकर्ता अजय दास का कहना है कि लॉकडाउन के कारण निराश्रित, गरीब, असहाय एवं निर्बल वर्गों के लोगों का रोजगार छिन गया है। ऐसे में हम सभी को ऐसे लोगों की मदद कर मानवता धर्म निभाने की आवश्यकता है। एक सप्ताह से चल रहे अभियान में अभी तक ट्रस्ट के द्वारा गरीबों को खाद्य सामाग्री, भोजन व 3500 के लगभग लंच पैकेट बांट चुकी है।

अजय के अनुसार ट्रस्ट ने शासन के आदेशानुसार सबसे पहले बस्तियों व घाटों का सर्वे किया व ऐसे लोगों को चिन्हित कर लिस्ट बनाई गई। ट्रस्ट के अधिकारी गणों से इंटरनेट पर मीटिंग कर एक कार्ययोजना बनाई गई। इसमें हितग्राहियों को राशन व पका हुआ खाना उपलब्ध कराया गया। अजय के अनुसार ये व्यवस्था पूरे लोकडौन अवधि तक चलेगी व सोशल डिस्टनसिंग और कोरोना से बचाव के निर्देशों का पूरा पालन किया जाएगा।
ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के फील्ड कार्यकर्ताओं ने जनमानस को संदेश देते हुये कहा कि जरूरी हो तभी बाहर निकले, यदि आप बाजार जाते हैं, तो आपको मास्क पहनना चाहिए और बाजार में वस्तुओं को छूने से पूर्व अपने हाथ अच्छी तरह से साफ करें तथा छूने के बाद अपने हाथों को फिर से साफ करें। जितना संभव हो अपने शरीर और कपड़ों को न छुएं। अपने शरीर से वस्तुओं को दूर रखें तथा कम से कम 20 सेकंड के लिए अपने हाथों को साबुन से धोएं। अपने हाथों से अपने चेहरे को छूने से बचें तथा समस्त लोगों से ट्रस्ट ये अपील भी करता है कि शासन के निर्देशों का पालन करते हुए हमारे यशस्वी व ऊर्जावान प्रधानमंत्री मोदी जी के दिए सात नियमों का पालन करें।

इस मौके पर ट्रस्ट के कार्यकर्ता धनीराम मण्डल जी, अरुण मनवाल जी, इन्दर पाल जी संजय दास जी, संजीत राजवंशी जी, पंकज कुमार जी, अजय दास जी, किशोर जी और दीपक जी एंव अनेक कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़कर अपनी सेवायें प्रदान कर रहें है।

Post By Religion World