Post Image

काशी में खुलेगा रामायण सेंटर

काशी में खुलेगा रामायण सेंटर

 वाराणसी, 13 दिसम्बर; काशी के लोग आगे आए तो यहां भी रामायण सेंटर का विस्तार पटल खोला जा सकता है. यह बात मॉरीशस के रामायण सेंटर के अध्यक्ष राजेन्द्र अरुण ने दी.

उन्होंने बताया कि मॉरीशस का रामायण सेंटर भगवान श्रीराम के आदर्शों का प्रचार दुनिया में कर रहा है. सेंटर मॉरीशस के स्कूलों व कॉलेजों में रामायण के विभिन्न प्रसंगों पर प्रतियोगिताएं, सत्संग कराता है. भारत में युवा पीढ़ी को प्रभु श्रीराम के आदर्शों से रूबरू कराने के लिए सेंटर का विस्तार करने के लिए शीघ्र योजना बनाई जाएगी. इसके लिए रामायण व श्रीरामचरितमानस पर कार्य कर रही संस्थाओं से संपर्क किया जाएगा. अभी यह सेंटर दिल्ली में चल रहा है.

सुख-दु:ख दोनों में होता है रामायण का पाठ 
मॉरीशस में सनातनी हिन्दुओं के लिए रामायण पवित्र ग्रंथ है. राजेन्द्र अरुण ने बताया कि हर किसी आंगन में हनुमान जी का चौतरा और उसके पास लाल झंडा लगा होता है.  सुख-दु:ख में रामायण का पाठ होता है.

————————————————————–

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta