Post Image

चैत्र नवरात्रि में करें कर्ज/ऋण मुक्ति के उपाय

चैत्र नवरात्रि में करें कर्ज/ऋण मुक्ति के उपाय

इस वर्ष चैत्र नवरात्रि इस माह 18 मार्च 2018 ( रविवार) से आरंभ हो रही है। चैत्र नवरात्रि 18 मार्च से आरंभ होकर 25 मार्च तक रहेगी। इस बार चैत्र नवरात्रि में कुछ विशेष संयोग बन रहा है।

चैत्र नवरात्रि का सर्वाधिक महत्व है क्योंकि यह नव संवत्सर के प्रारंभ दिवस से शुरू होती है। इस नवरात्रि में अनेक तांत्रिक प्रयोग और उपाय किए जाते हैं। कर्ज मुक्ति के लिए भी इस नवरात्रि में करने के लिए कई सिद्ध प्रयोग हैं।

चैत्र नवरात्रि इस बार 8 दिनों की ही होगी क्योंकि इस बार सप्तमी और अष्टमी तिथि एक ही दिन पड़ रही है। चैत्र नवरात्रि में कर्ज से मुक्ति पाने के लिए भी शास्त्रों में कई उपाय बताएं गए हैं।

यदि नवरात्र में वेद पाठ के साथ यदि कपूर, अगरु (सुगंधित वनस्पति), केसर, कस्तूरी व कमल के जल से देवी दुर्गा जी को स्नान करवाया जाए तो सभी प्रकार के पापों का नाश हो जाता है तथा साधक को थोड़े प्रयासों से ही बड़ी सफलता हासिल होती है।

यदि नवरात्र में द्राक्षा (दाख) के रस से माता जगदंबिका को स्नान करवाया जाए तो भक्तों पर देवी माँ की सदेव कृपा बनी रहती है ।

यदि नवरात्रा में देवी माँ को दूध से स्नान करवाया जाए तो साधक के सभी प्रकार की सुख – समृद्धि प्राप्त होती है ।

यदि माता जगदंबिका को आम अथवा गन्ने के रस से स्नान करवाया जाए तो लक्ष्मी और सरस्वती ऐसे भक्त के घर छोड़कर कभी नही जाती है वंहा हमेशा संपत्ति और विधा का वास रहता है ।

जानिए (ये हैं) कर्ज से मुक्ति के सरल उपाय

कई बार व्यक्ति अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिए कर्ज लेता है, लेकिन यही कर्ज तब मुसीबत बन जाता है जब वह उसे चुका नहीं पाता। फिर एक कर्ज उतारने के लिए दूसरा कर्ज लेता है और इस तरह कर्ज के चक्रव्यूह में इंसान फंसता चला जाता है। लेकिन घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं है, हमारे धर्म शास्त्रों, तांत्रिक ग्रंथों और ज्योतिष में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जिनसे कर्ज मुक्ति होती है। इसके लिए कुछ खास दिन भी बताए गए हैं, जिनमें उपाय किए जाएं तो कितना भी बड़ा कर्जा क्यों ना हो, वह धीरे-धीरे समाप्त हो जाता है। 

***  यदि आप कर्ज से मुक्ति चाहते हो या अपनी धन की हानि रोकना चाहते हो तो आप नवरात्र में ” दुर्गे-दुर्गे रक्षिणि स्वाहा ” मंत्र की ९ माला कम से कम नित्य प्रतिदिन करें आपको लाभ प्राप्त होगा ।

** चैत्र नवरात्रि के दौरान आप कच्चे आटे की लोई बना लें। इस लोई में गुड़ भरकर पानी बहते हुए पानी में प्रवाह करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है। साथ ही यदि कहीं पैसों के लेनदेन में परेशानी आ रही है तो उसके लिए भी यह विशेष उपाय  है। 

**  चैत्र नवरात्रि में किसी भी दिन मिट्टी का एक दीया लेकर उसमें सरसों का तेल भर लें और उसे किसी मिट्टी के ढक्कन से ढंक दें। यदि नवरात्रि में शनिवार आए तो ठीक वरना किसी भी दिन उस मिट्टी के दीये को किसी नदी या तालाब के किनारे एक गड्ढा खोदकर मिट्टी में दबा दें। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान जो व्यक्ति इसे करे वह मौन रहे। ऐसा करके चुपचाप घर आ जाएं। कुछ ही दिनों में कर्ज उतरने की स्थिति बनने लगेगी।

*** चैत्र नवरात्रि की अवधि में कौड़ी और हर-सिंगार की जड़ को रोली, अक्षत, पुष्प, धूप, दीप से पूजन करके धारण कर लें। ऐसा माना जाता है कि यह उपाय आपको कर्ज से मुक्ति पाने के लिए अत्यंत लाभदायक है।

 **इस नवरात्रि में अष्टमी के दिन एक लाल कपड़ा लें, इसमें पांच गुलाब के फूल, चांदी का टुकड़ा और गुड़ रखकर 21 बार गायत्री मंत्र का पाठ करें और पानी में बहा दें। इससे आपको कर्ज से मुक्ति मिलने लगेगी।

***नवरात्रि के किसी भी दिन एक लाल रूमाल लेकर उसमें गुलाब के पांच फूल, एक चांदी का छोटा सा पत्ता, सवा सौ ग्राम अक्षत और सवा सौ ग्राम गुड़ लें। इसे सामग्री को विष्णु-लक्ष्मी के मंदिर में अर्पित करें और अपने कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें। इससे आपके कर्ज में कमी आने लगेगी।

**कर्जे से मुक्ति पाने के लिए केले के पेड़ की जड़ में चावल, रोली, फूल और पानी अर्पित करें। इसके बाद नवमी वाले दिन पेड़ की थोड़ी सी जड़ को अपनी तिजोरी में रखें। 

** नवरात्रि की सप्तमी तिथि को अपनी पूरी लंबाई के अनुसार काला धागा लें। इसे एक नारियल पर लपेट लें। इस नारियल को बहते जल में प्रवाहित करने से शीघ्र कर्ज मुक्ति होती है।

नवरात्रि के पूरे नौ दिन दुर्गासप्तशती के पाठ करने से कर्ज मुक्ति, रोग मुक्ति और समस्त समस्याओं से मुक्ति मिलती है।

** लौंग और कपूर से भी आप उपाय कर सकते हैं। आप कमल के फूल की पत्तियां लें। अब इन पर मक्खन व मिसरी लगायें। अब 48 लौंग व 6 कपूर की माता को आहूति दें। मान्यता है कि ऐसा करने से जल्द ही कर्ज का बोझ कम होने लगता है।

***नवरात्रि के प्रथम दिन से प्रारंभ करके नवमी तक प्रतिदिन प्रात:काल देवी दुर्गा के समक्ष तेल का दीपक जलाकर ऋ णमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें। अंतिम दिन देवी दुर्गा को शुद्ध घी के हलवे का भोग लगाकर कर्पूर से आरती करें। इससे शीघ्र ही आप कर्ज मुक्त हो जाएंगे और नया कर्ज लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। ऋ णमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ नवरात्रि के बाद भी करते रहेंगे तो कभी कर्ज लेने की नौबत नहीं आएगी।

** नवरात्रि के दिन माता को इत्र अर्पित करना चाहिए। कहा जाता है कि इसके बाद मां दुर्गा को इत्र अर्पित करने के बाद उस इत्र को मां का आशीर्वाद समझकर उसे इस्तेमाल करना चाहिए। 

** नवरात्रि के दिन मां आपके घर मेहमान बनकर आती हैं। इसलिए नवरात्रि के दिन व्रत में आप अपने लिए जो बनाएं उसका मां दुर्गा को पहले भोग लगाएं। इसके अलावा घर में आने वाले मेहमानों को भी बिना खिलाएं जाने न दें।

अगर परिवार में कोई सदस्य बीमार है तो नवरात्रि में शिवलिंग पर काले तिल और जल अर्पित करना चाहिए। कहा जाता है कि इससे परिवार के लोगों के सभी कष्ट दूर होते हैं। साथ ही इसके अतिरिक्त लम्बे समस से चली आ रही धन से संबंधित समस्या से जल्द ही मुक्ति मिलती है।

घर में समृद्धि/बरकत बढ़ाने का उपाय

नवरात्र में किसी भी दिन सुबह स्नान कर साफ कपड़े में अपने सामने मोती शंख को रखें और उस पर केसर से स्वस्तिक का चिह्न बना दें। इसके बाद “श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:” मंत्र का जाप करें। मंत्र का जप स्फटिक माला से ही करें। मंत्रोच्चार के साथ एक-एक चावल इस शंख में डालें। इस बात का ध्यान रखें की चावल टूटे हुए ना हो। इस प्रयोग लगातार नौ दिनों तक करें। इस प्रकार रोज एक माला जाप करें। उन चावलों को एक सफेद रंग के कपड़े की थैली में रखें और 9 दिन के बाद चावल के साथ शंख को भी उस थैली में रखकर तिजोरी में रखें। इस उपाय से घर की सुख समृद्धि/बरकत बढ़ सकती है।

धन लाभ के लिए करें यह उपाय

नवरात्र के दौरान किसी भी दिन स्नान आदि करने के बाद उत्तर दिशा की ओर मुख करके पीले आसन पर बैठ जाएं। अपने सामने तेल के 9 दीपक जला लें। ये दीपक साधनाकाल तक जलते रहने चाहिए। दीपक के सामने लाल चावल (चावल को रंग लें) की एक ढेरी बनाएं फिर उस पर एक श्रीयंत्र रखकर उसका कुमकुम, फूल, धूप, तथा दीप से पूजन करें। उसके बाद एक प्लेट पर स्वस्तिक बनाकर उसे अपने सामने रखकर उसका पूजन करें। श्रीयंत्र को अपने पूजा स्थल पर स्थापित कर लें और शेष सामग्री को नदी में प्रवाहित कर दें। इस प्रयोग से आपको अचानक धन लाभ होने के योग बन सकते हैं।

धन लाभ के लिए, पीपल के पत्ते पर राम लिखें और उस पर कुछ मीठा रखकर हनुमान मंदिर में चढ़ाएं। इससे धन लाभ होगा।

भगवान शिव को रोजाना सुबह चावल और बिल्व पत्र चढ़ाएं। इससे भी आपको धन लाभ होगा।

नवरात्र में जरूरतमंदों और गरीबों को काले तिल दान करें इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और आपके घर धन की वर्षा होगी।

इस उपाय से मिलेगी इंटरव्यू में सफलता 

नवरात्र में सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद सफेद रंग का सूती आसन बिछाकर पूर्व दिशा की ओर मुख करके उस पर बैठ जाएं। अब अपने सामने पीला कपड़ा बिछाकर उस पर 108 दानों वाली स्फटिक की माला रख दें और इस पर केसर व इत्र छिड़क कर इसकी पूजा करें। इसके बाद धूप, दीप और अगरबत्ती दिखाकर नीचे लिखा मंत्र 31 बार बोलें। इस प्रकार 11 दिन तक करने से वह माला सिद्ध हो जाएगी। जब भी किसी इंटरव्यू में जाएं तो इस माला को पहन कर जाएं। ये उपाय करने से इंटरव्यू में सफलता की संभावना बढ़ सकती है।

इस उपाय से मिलेगी अदालत में विजय और होंगें शत्रु समाप्त

जिन जातक के शत्रु ज्यादा हो गये हो या केस से फंस गया है तो इस नवरात्र में ”ॐ क्लीं नम:” मंत्र का रोज जाप करें लाभ प्राप्त होगा । यह जप करने के लिए पूर्वाभिमुख होकर लाल आसन पर बैठ कर, स्फटिक माला या रुद्राक्ष माला ले कर देवी माँ का कोई चित्र, यंत्र, मूर्ति सामने रखकर पंचोपचार, षोडषोपचार कर जप और आरती करें । जप करते समय हमारे आर्त भाव से देवी की कृपा शीघ्र प्राप्त होती है। जप पूर्ण होने पर देवी के बाएं हाथ  में जप समर्पण करें ।

  • रिलीजन वर्ल्ड की कोशिश है कि वो धर्म के ज्ञानी महापुरुषों के ज्ञान को आपके लिए पेश करें, हम किसी भी प्रकार के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देना चाहते है। ये लेख, लेखक के ज्ञान के अनुसार लिखा और पेश किया गया है। 

पंडित “विशाल” दयानन्द शास्त्री,(ज्योतिष-वास्तु सलाहकार)
मोब. 09669290067 (मध्य प्रदेश)
वॉटसअप नंबर —09039390067
Post By Religion World