Post Image

अयोध्या में जल्द होगा राम मंदिर का निर्माणः सुब्रमण्यम स्वामी

अयोध्या में जल्द होगा राम मंदिर का निर्माणः सुब्रमण्यम स्वामी

जयपुर, 21 नवम्बर; अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर रोज़ कोई नया बयान सामने आता है. भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि लोगों को अगली दीवाली पर अयोध्या जाने के लिये तैयार रहना चाहिए.

आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर द्वारा राम मंदिर मामले में मध्यस्थता की पहल करने की सराहना करते हुए स्वामी ने कहा कि यह सामंजस्य के लिये अच्छा है लेकिन मामला केवल अदालत में तय होगा.

यह भी पढ़ें-अयोध्या मामले में “शिया समुदाय” ने दिया लखनऊ में “अमन की मस्जिद” के निर्माण का प्रस्ताव

उन्होंने कहा, वह एक सम्मानीय व्यक्ति है और वे लोगों से मिल रहे हैं यह स्वागत योग्य कदम है, लेकिन हम राम जन्मभूमि क्षेत्र में किसी मस्जिद को स्वीकार नहीं करेंगे. वे लोग मुस्लिम बहुल क्षेत्र में कहीं भी मस्जिद बना सकते हैं.” स्वामी ने कहा कि मामला अदालत के निर्णय के अनुसार तय होगा.

यह भी पढ़ें-अयोध्या राम मंदिर के मामले में कितने हैं पक्षकार

 

जयपुर डायलॉग्स फोरम के एक सत्र में सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, उच्चतम न्यायालय में मामले की सुनवाई 5 दिसम्बर से शुरू होगी और उम्मीद है कि अप्रैल तक सुनवाई पूरी हो जायेगी और अगस्त तक मामले का निपटरा हो जायेगा.” उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हिन्दुओं की अदालत में जीत होगी और उसके बाद राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा. लोगों को अगली दिवाली पर अयोध्या जाने के लिये तैयार रहना चाहिए.

—————————–

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta