Post Image

Swami Chidanand Saraswati on Ram Rahim Sentencing

आज माननीय न्यायालय ने गुरूमीत राम रहीम के केस पर दिये फैसले पर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि ’गुरूमीत राम रहीम के केस में सबसे पहले तो मैं हमारे देश की न्याय व्यवस्था एवं न्यायमूर्ति को अभिनन्दन करता हूँ। इतना आसान नहीं था, इतनी हिंसा; दबाव और इस तरह के वातावरण के बीच जो निर्भिकता से निर्णय दिया गया आज पूरे देश का विश्वास न्यायपालिका पर और भी सुदृढ़ हुआ है। साथ ही साथ मैं उन सभी से जो उन के भक्त कहलाते है उनसे कहना चाहुंगा तुम्हे सब को इंसा कहने की बात करते थे आज सब को इंसानियत का पैगाम और इंसानियत के नाम कोई हिंसा; कोई बसे जलाना या कोई ऐसी दुर्घटना ना होने पाये जिससे इंसानियत बदनाम हो, इसका पूरा-पूरा ध्यान रखना है। देश की सम्पत्ति किसी की भी सम्पत्ति हो हम सब की सम्पत्ति है देश हम सब का है और आईये शान्ति बनायें रखे कोई भी किसी तरह की भी ऐसी घटना न घटे इस देश में ताकि देश बदनाम हो।’

https://www.youtube.com/watch?v=-ocDnWrX6vA

Post By Religion World