Post Image

Exclusive : राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए केवल 32 सेकेंड का वक्त

राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए केवल 32 सेकेंड का वक्त

Exclusive : राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए केवल 32 सेकेंड का वक्त होगा। 5 अगस्त को दोपहर 12:44:08 से लेकर 12:44:40 सेकेंड के बीच ही करने होंगे सबसे महत्वपूर्ण विधान।

काशी के सर्वशास्त्रविशारद पंडित श्री गणेश्वरशास्त्री द्राविड के द्वारा भगवान् श्री रामलला की कुंडली से लेकर अद्यावधि स्थितितक सांगोपांग विचार करके अत्यंत परिश्रमपूर्वक निश्चित किया हुआ कार्यारंभ मुहूर्त निर्णय है। पचास पन्ने की इस गणना को भगवान राम की कुंडली के अनुसार मुहूर्त का निश्चय करने में किया गया है। इन चार पृष्ठों से आप समझ सकते हैं कि समय का निर्धारण कैसे किया गया है। गणना के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरी जी ने काशी के वरिष्ठ ज्योतिषविदों से चर्चा की थी।

ram mandir bhumi pujan

ram mandir bhumi pujan

ram mandir bhumi pujan

ram mandir bhumi pujan

महंत कमलनयन दास के मुताबिक 5 अगस्त को ठीक 12 बजकर 15 मिनट पर पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री “सुप्रतिष्ठित-मस्तु” कहकर ही नींव वाली जगह पर पूजन की गई वस्तुएं रखेंगे। इनमें पांच ईंटें, नदियों का जल और सर्प जोड़ा और कछुवा आदि होंगे।

@religionworldin

[video_ads2]

Post By Religion World