Post Image

पंजाब की लाल मस्जिद में तीन दिन के विशेष लंगर का हुआ आयोजन

पंजाब की लाल मस्जिद में तीन दिन के विशेष लंगर का हुआ आयोजन

पंजाब, 1 जनवरी;  एक तरफ जहां समाज में धार्मिक वजहों से लोगों के बीच दूरियां बढ़ने की खबरें आ रही है वहीँ दूसरी ओर पंजाब के फतेहगढ़ जिले से एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां पर मुस्लिम समुदाय ने एक ऐसी वजह से मुगल कालीन मस्जिद के दरवाजों को सिख सुमदाय के लिए खोला है.

शहीदी जोर मेले में आयोजन हुआ लंगर इस ऐतिहासिक मस्जिद में

शहीदी जोर मेला के मौके पर 3 दिन के लिए सिख लंगर का आयोजन किया गया. बता दें कि सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के छोटे बेटे की शहादत की याद में 3 दिनों तक शहीदी जोर मेले का आयोजन किया जाता है. जिस मस्जिद में 3 दिनों का सिख लंगर का आयोजन किया गया उस मस्जिद को मुगल काल मे बनवाया गया था.

यह भी पढ़ें-350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह का मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने किया उद्घाटन

लाल मस्जिद के नाम से जानी जाती है यह मस्जिद

लाल मस्जिद के इंचार्ज, खलीफा सैह मोहम्मद सदीक रजा ने बताया, ‘हमें सिख समुदाय के लिए इस लंगर का आयोजन कर बेहद खुशी है. मस्जिद की जमीन में किचन बनाया जा रहा है. समाज में अलगअलग धर्मों के लोगों के बीच कोई दूरी नहीं है. सिर्फ कुछ ही लोग ऐसे हैं जो अपने मतलब के लिए हमें बांटना चाहते हैं.
दो साल पहले हुआ था पुनर्निमाण इस मस्जिद को शेख अहमद फारुकी सिरहिंदी ने बनाया था. दो साल पहले ही मस्जिद का पुनर्निमाण करवाया गया था.

———————————————————————————————

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com– या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta