Post Image

Video : प्रयागराज कुम्भ में निकली आवाहन अखाड़े की भव्य पेशवाई, मेला क्षेत्र में प्रवेश

प्रयागराज कुम्भ में निकली आवाहन अखाड़े की भव्य पेशवाई, मेला क्षेत्र में प्रवेश

कुम्भ मेला में अखाड़ों का प्रवेश का सिलसिला जारी है। आज यानि 27 दिसंबर 2018 को शैव अखाड़े श्रीपंचदशनाम आवाहन अखाड़े की पेशवाई संपन्न हुआ। इसमें हाथी, घोड़े, साधु, नागा संन्यासी और 4-5  महामंडलेश्वर शामिल हुए। देखिए प्रयागराज से आरव भारद्वाज की वीडियो रिपोर्ट।

अमर उजाला के अनुसार – नैनी स्थित मड़ौका से खिचड़ी प्रसाद के बाद बैंडबाजा और हाथी, घोड़े, ऊंट तथा नागा संन्यासियों की टोली के साथ पेशवाई सुबह साढ़े दस बजे मुख्यालय से शुरू हुई। पेशवाई ने नए यमुना पुल से बैरहना और यहां से परेड मैदान, कुंभ मेला दफ्तर के सामने से पांटून पुल होते हुए सेक्टर सोलह स्थित अखाड़े की छावनी में प्रवेश किया।

अखाड़े के इष्टदेव सिद्ध गणेश भगवान, देवता सूर्यप्रकाश की अगुवाई में तकरीबन तीन दर्जन से ज्यादा सुसज्जित रथों पर महामंडलेश्वर, श्रीमहंत चल रहे हैं। इसमें मुख्य संरक्षक नीलकंठ गिरि जी सहित महामंडलेश्वर कृष्णानंद पुरी, करुणानंद गिरि, बाल योगेश्वरानंद गिरि, रमतापंच के श्रीमहंत अवधूत गिरि, श्रीमहंत अमरीश भारती, श्रीमहंत रसराज पुरी,श्रीमहंत सोमगिरि, श्रीमहंत कैलाशपुरी, श्रीमहंत पूनम गिरि, श्रीमहंत प्रयागभारती,श्रीमहंत थानापति भानगिरि, श्रीमहंत थानापति मनोहर गिरि सहित बड़ी संख्या में संत, संन्यासी शामिल हुए। (अमर उजाला)

Post By Religion World