Post Image

यहां हिंदू और मुस्लिम साथ-साथ करते हैं इबादत और पूजा

यहां हिंदू और मुस्लिम साथ-साथ करते हैं इबादत और पूजा

आज हम आपको बता रहें ऐसे स्थान के बारे में जहां पर अपने सभी मतभेद मिटा कर हिंदू तथा मुस्लिम साथ-साथ एक ही स्थान पर अपने-अपने धर्म के अनुसार इबादत तथा पूजा करते हैं।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ऐसी जगह है जहां पर आपको एक ही स्थान पर मंदिर तथा मस्जिद दोनों ही मिलेंगे। यहां की मस्जिद की सफाई का ध्यान हिंदू लोग रखते हैं, तो आरती के समय मस्जिद के ईमाम साहब मंदिर में घंटा बजाने के लिए जरूर पहुंचते हैं। कानपुर शहर में यह जगह “टाट मिल चौराहे” पर है।

इस स्थान में एक ही कम्पाउंड में मंदिर तथा मस्जिद स्थित है। यहां पर आजादी के पहले से ही हिंदू तथा मुस्लिम साथ में मिलकर अपने-अपने धर्मानुसार पूजन करते हैं। वर्तमान में भी यह परंपरा जारी है. जिस समय अजान होती है, उस समय मंदिर में पंडित जी आरती का कार्य प्रारम्भ नहीं करते हैं और जब मंदिर में आरती होती है तो मस्जिद के ईमाम साहब मंदिर की आरती में घंटा बजाने के लिए जरूर पहुंचते हैं।

यह भी पढ़ें – प्रेम-सद्भाव और आपसी भाईचारे का साक्षी बनेगा “शुकराना” समारोह

इस प्रकार से देखा जाए तो यह स्थान आज के सभी लोगों को “मिलजुल कर रहने” का संदेश देता दिखाई पड़ रहा है। यह स्थान इस बात को बताता है कि यदि हम सभी लोग आपस में मिलजुल कर रहेंगे तो ना सिर्फ हमारी, बल्कि इस देश की उन्नति भी तेजी से हो सकेगी, वर्तमान में सभी लोगों को इस संदेश से सबक लेना बेहद जरूरी है।

Post By Shweta