Post Image

अब श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान भी होगा ऑनलाइन, जानिये कैसे

अब श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान भी होगा ऑनलाइन, जानिये कैसे

 

पितृपक्ष अब समाप्ति की कगार पर है और जो लोग कामकाज में व्यस्त होने के कारण या फिर विदेश में बसे हैं वह श्राद्ध न कर पाने के कारण चिंतित ज़रूर होंगे. लेकिन अब परेशनी की कोई बात नहीं है क्यूंकि आप चाहे कामकाज में बिजी हो या विदेश में बैठे हो…आप आसानी से अपने पूर्वजों का पिंडदान कर सकते हैं. कैसे आइये बताते हैं

कई ऑनलाइन साइट्स करा रही हैं पिंडदान

लोगों की व्यस्तता को ध्यान में रखते हुए कई वेबसाइट्स ऑनलाइन पिंडदान की सेवा प्रदान का रही हैं. यह वेबसाइट्स विदेश में रह रहे भारतियों को भी ऑनलाइन पिंडदान की सेवा मुहैय्या करा रही है.

यह भी पढ़ें-श्राद्ध में किन पशु पक्षियों को कराया जाता है भोजन

उज्जैन के पंडित करा रहे हैं ऑनलाइन श्राद्ध

आज का तकनीकी युग कितना फायदेमंद है यह नज़ारा उज्जैन में देखने को मिला. उज्जैन में पंडित देश-विदेश में बैठे लोगों का ऑनलाइन श्राद्ध और तर्पण करा रहे हैं. और यह सब कार्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होता है. भारत के कुछ शहर जैसे जयपुर, उदयपुर और दिल्ली के अलावा नेपाल व अमेरिका में बैठे लोग भी उज्जैन में अपने पूर्वजों का श्राद्ध और तर्पण करा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-भारतीय संस्कृति में श्राद्ध कर्म की गरिमा

क्या है ऑनलाइन श्राद्ध की प्रक्रिया

ऑनलाइन श्राद्ध की इस प्रक्रिया में ब्राह्मण अपने यजमान के साथ मुहूर्त के समय पर स्कैप, एफबी चैट गूगल डयू या किसी अन्य एप्लीकेशन से कनेक्ट होते हैं. मुहूर्त उज्जैन के समय के हिसाब से निकाला जाता है.

यजमान की पूजा की सामग्री की लिस्ट पहले ही वॉट्सएप या मेल से भेज दी जाती है. तय समय पर यजमान अपने घर में पूजा की सामग्री सजा कर अपने सामने लैपटॉप रखकर बैठ जाते हैं और दूसरी तरफ उज्जैन में पंडित जी और फिर पंडित के बताए मुताबिक यजमान पूजा करते हैं.

दक्षिणा भी लेते हैं ऑनलाइन

ऑनलाइन पिंडदान कराने के बाद पंडितों को ऑनलाइन ही पेमेंट भी मिल जाता है. कई बार तो पंडित श्राद्ध कराने से पहले ही दक्ष‍िणा एकाउंट में ट्रांसफर करा लेते हैं.

—————————–

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

 

Post By Shweta