Post Image

सवा करोड़ नवकार मंत्र के जाप में पंजाब को पहला स्थान हासिल करने पर मिला सम्मान

सवा करोड़ नवकार मंत्र के जाप में पंजाब को पहला स्थान हासिल करने पर मिला सम्मान

भटिंडा, 30 अक्टूबर; पंजाब प्रांतीय श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा का तप अभिनंदन समारोह रविवार को रामा मंडी मे आयोजित किया गया. पंजाब प्रांतीय श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के चेयरमैन महिंदर गुप्ता महामंत्री कुलदीप जैन सुराणा ने बताया कि जैन तेरापंथ समाज का पंजाब स्तरीय तप अभिनंदन समारोह रामामंडी बठिंडा में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाब की कई व्यवसायिक, राजनीतिक धार्मिक हस्तियां शामिल हुई.

यह भी पढ़ें-काशी से जुड़े है जैन धर्म के ये गुरु, लगती है भक्तों की भी

पूरे देश में सवा करोड़ नवकार मंत्र का जाप करवाने में पहला स्थान पंजाब का आने की खुशी में तेरापंथ युवक परिषद रामां मंडी के प्रधान आशु बांसल और 32 दिन लगातार जल व्रत करने वाले चंडीगढ़ के श्रद्धालु को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया. समागम में बठिंडा नगर निगम के मेयर बलवंत राय नाथ ने विशेष तौर पर शिरकत की.
तप करने वाले बड़ी संख्या श्रद्धालुओं को जैन संतों की तस्वीरें भेंट कर सम्मानित किया गया. उपस्थित श्रद्धालुओं को तप समागम की बधाई देते हुए मुख्य मेहमान ने कहा कि संसार में सबसे कड़ी तपस्या जैन धर्म के संतों की है जो तप के साथ पूरे देश में पैदल यात्रा कर श्रद्धालुओं का मार्ग दर्शन भी करते हैं और तप करने वाले श्रद्धालुओं को जैन संतों की हाजरी में प्रबंधकों की तरफ से सम्मानित करना श्रद्धालुओं की धर्म के प्रति मजबूत और सच्ची आस्था का सबसे बड़ा सबूत है.

———-

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta