Post Image

गणिका-पुत्रियों की शादी का संकल्प लिया मोरारी बापू ने

गणिका-पुत्रियों की शादी का संकल्प लिया मोरारी बापू ने


अयोध्या। रामकथा वाचक मोरारी बापू मे कथा को नया आयाम देते हुए समाजहित में एक नई कोशिश की है। राम की नगरी अयोध्या में तुलसी और गणिका प्रसंग पर कथा वाचन करते बापू ने एक प्रण लिया है। अयोध्या धाम की कथा के छठे दिन के दौरान मोरारी बापू ने एक बहुत बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वे गणिका (सेक्स वर्कर्स) बहन बेटियां का के बाप समान हैं। पूरे विश्व के कोई भी देश में रहनेवाली, किसी भी ज्ञाति जाति की हो, उनकी बेटियों का ब्याह करवाना चाहें तो वह अपनी बेटियों के लिए अगर अपने लायक पात्र के साथ बापू के पास आएंगी तो बापु खुद उस बेटियों का कन्या दान करेंगे। आप भी सुनिए बापू के कही बात..

हर साल ऐसी 100 बेटियों का ब्याह तलगाजरडा में आयोजित होगा। हर साल यह कार्यक्रम हो ऐसा मनोरथ बापु ने जाहिर किया। गणिकाओं का बाप बन के सिर्फ बातें या शब्दों से नहीं, वास्तविक रुप में, क्रियात्मक रूप से ये शुभ कार्य होगा।

@religionworldbureau

Post By Religion World