Post Image

अल्पसंख्यक समाज का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान – आचार्य लोकेश

अल्पसंख्यक समाज का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदानआचार्य लोकेश

अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक प्रख्यात जैन आचार्य डा. लोकेश मुनि ने दिल्ली अल्पसंख्यक कमीशन द्वारा अल्पसंख्यक समाज की बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि अल्पसंख्यक समाज का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। बैठक का आयोजन दिल्ली सचिवालय ने कॉन्फ्रेंस हाल मे हुआ था जिसमे दिल्ली अल्पसंख्यक कमिशन के चेयरमैन डा. जफरुला खानसदस्य करतार सिंहसुश्री गिलस्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों सहित अनेक गनमनी व्यक्ति उपस्थित थे।

शांतिदूत आचार्य लोकेश ने इस अवसर पर कहा कि कोई भी समाज तभी पूर्ण रूप से विकसित हो  सकता है जब वह पर सभी वर्गों का समानान्तर विकास हो | विकास के लिए शांति आवश्यक है। सभी धर्मजातीसंप्रदायपंथ के लोग भाईचारे व सद्भावना के साथ एकजुट होकर राष्ट्र के निर्माण के लिए आगे बढ़ेंगे तो राष्ट्र का सम्पूर्ण विकास निश्चित है।

दिल्ली अल्पसंख्यक कमिशन के चेयरमैन डा. जफरुला खान ने इस अवसर पर कहा कि अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए सरकार के साथ साथ समाजसेवी संस्थाओं को भी प्रयत्न करने होंगे। सरकार नियम बना सकती हैसहयोग दे सकती है परंतु अल्पसंख्यक समाज के लोगों विशेषकर महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं को आगे आना होगा।

Post By Religion World