Post Image

छिन्नमस्ता देवी: जहां होती है सिर कटी देवी की पूजा

यहां होती है सिर कटी देवी की पूजा, मन्नत के लिए बांधे जाते हैं पत्थर

नवरात्रि में आपने न जाने कितने शक्तिपीठ के बारे में सुना होगा. आप में से कईयों ने शक्तिपीठ के दर्शन भी करे होंगे. आज हम आपको बता रहे ऐसे तीर्थस्थल के बारे में जिसमे सिर कटी देवी की आराधना होती है. झारखण्ड के रामगढ़ में रजरप्पा स्थित मंदिर में बिना सिर वाली देवी की पूजा की जाती है. असम में कामाख्या मंदिर के बाद इसे दूसरे तीर्थस्थल के रूप में भी माना जाता है. मंदिर के अंदर जो देवी काली की प्रतिमा है, उसमें उनके दाएं हाथ में तलवार और बाएं हाथ में अपना ही कटा हुआ सिर है. मां के मंदिर में मन्नतें मांगने के लिए लोग लाल धागे में पत्थर बांधकर पेड़ या त्रिशूल में लटकाते हैं. इसलिए इस मंदिर का नाम पड़ा छिन्नमस्ता.

क्या है पौराणिक कथा


पौराणिक कथाओं के मुताबिक, एक बार मां भवानी अपनी दो सहेलियों के साथ मंदाकिनी नदी में स्नान करने आई थीं. स्नान करने के बाद सहेलियों को इतनी तेज भूख लगी कि भूख से बेहाल उनका रंग काला पड़ने लगा. उन्होंने माता से भोजन मांगा. माता ने थोड़ा सब्र करने के लिए कहा लेकिन वे भूख से तड़पने लगीं. सहेलियों ने माता से कहा, हे माता. जब बच्चों को भूख लगती है तो मां अपने हर काम भूलकर उसे भोजन कराती है. आप ऐसा क्यों नहीं करतीं. यह बात सुनते ही मां भवानी ने खड्ग से अपना सिर काट दिया, कटा हुआ सिर उनके बाएं हाथ में आ गिरा और खून की तीन धाराएं बह निकलीं. सिर से निकली दो धाराओं को उन्होंने अपनी सहेलियों की ओर बहा दिया. बाकी को खुद पीने लगीं. तभी से मां के इस रूप को छिन्नमस्तिका नाम से पूजा जाने लगा.

यह भी पढ़ें – गरबा और नवरात्रि का नाता : जानिए गरबा और डांडिया का पूरी कहानी

क्या मान्यता है

यहां प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में साधु, महात्मा और श्रद्धालु नवरात्रि में शामिल होने के लिए आते हैं. 13 हवन कुंडों में विशेष अनुष्ठान कर सिद्धि की प्राप्ति करते हैं. रजरप्पा जंगलों से घिरा हुआ है. जहां दामोदर व भैरवी नदी का संगम भी है. शाम होते ही पूरे इलाके में सन्नाटा पसर जाता है. लोगों का मानना है कि मां छिन्नमस्तिका यहां रात्रि में विचरण करती है. इसलिए एकांत वास में साधक तंत्र-मंत्र की सिद्धि प्राप्ति में जुटे रहते हैं. दुर्गा पूजा के मौके पर असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ, ओडिशा, मध्य प्रदेश, यूपी समेत कई प्रदेशों से साधक यहां जुटते हैं. मां छिन्नमस्तिके की विशेष पूजा अर्चना कर साधना में लीन रहते हैं.

यह भी पढ़ें – नवरात्रि के प्रथम दिन देखिए : महिषासुर वध पर खास नृत्य नाटिका

लाल धागे में पत्थर बांधकर लटकाते हैं पेड़ पर

प्रतिमा में माता की तीन आंखें दिखती हैं. उनके गले में सर्प माला और मुंडमाला, दोनों सुसज्जित है. बाल खुले हैं, जिह्वा बाहर की ओर निकली है. आभूषणों से सजी मां के दाएं हाथ में तलवार और बाएं में उनका अपना ही मस्तक है. इनके दोनों ओर डाकिनी और शाकिन खड़ी हैं, जिन्हें वह रक्त पान करा रही हैं और स्वयं भी ऐसा कर रही हैं. मुख्य मंदिर में काले पत्थर की देवी की प्रतिमा है. मां के मंदिर में मन्नतें मांगने के लिए लोग लाल धागे में पत्थर बांधकर पेड़ या त्रिशूल में लटकाते हैं.

मन्नत पूरी हो जाने पर उन पत्थरों को दामोदर नदी में प्रवाहित करने की परंपरा है. यहां दामोदर और भैरवी नदी है. कहते हैं, यहां नहाने से चर्म रोग दूर हो जाते हैं.

जरूर पढ़े – नवरात्रि: नकारात्मक से सकारात्मक की ओर 

————————–

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta