Post Image

एक धार्मिक ट्रस्ट की सराहनीय सेवा : 5 रुपये में भरपेट भोजन की थाली

एक धार्मिक ट्रस्ट की सराहनीय सेवा : 5 रुपये में भरपेट भोजन की थाली

देश में कई ऐसी छोटी बड़ी धार्मिक और सामाजिक संस्थाएं हैं जो कई तरह की सामाजिक सेवाएं प्रदान कर रही हैं. कई ऐसे ट्रस्ट हैं जो अच्छा कार्य तो कर रहे हैं लेकिन समाज के समक्ष उजागर नहीं हो पाते. religionworld.in का उद्देश्य ऐसी ही संस्थाओं के कार्यों को समाज के समक्ष पेश करना है. आज हम जिस संस्था के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसका नाम है श्री चित्रगुप्त सांस्कृतिक चेतना न्यास एवं श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट, नोएडा. यह सामाजिक संस्था सेक्टर 55 नोएडा में स्थित है. यह संस्था मात्र 5 रुपये में हर किसी को भरपेट भोजन कराती है. जी हाँ… हमसे लिखने में कोई गलती नहीं हुयी है आपने बिलकुल ठीक पढ़ा आपने मात्र पांच रुपये यहाँ हर वर्ग के लोगों को भरपेट भोजन मिलता है. हमने इस संस्था के मुख्य न्यासी राजन कुमार श्रीवास्तव जी से बात कर संस्था के बारे में जानकारी ली. राजन श्रीवास्तव जी ने कहा कि हमारा प्रयास यह होता है कि हम उस स्थान पर पहुंचे जहां लाइट नहीं जलती, जहां खाने की दिक्कत है…जहां कोई भी ठीक से पहुँच नहीं पाता इन सभी चीज़ों को ध्यान में रखते हुए हमे इस भोजन के लिए मोबाइल वैन को शुरू किया . लेकिन मेन मकसद था की लोगों को अच्चा खाना कम दाम पर मिले…इतने कम दाम पर कि लोग बेफिक्र होकर खा सके.

यह भी पढ़ें-भोपाल में अब खुलेगा रोटी बैंक

5 रुपये की थाली में क्या-क्या मिल सकता है

राजन जी ने बताया कि पांच रुपये की थाली में 2 रोटी, 1 सब्जी, 1 दाल , चावल और कोई भी एक मीठा देते हैं. जब कोई पर्व या उपवास होते हैं तो उसमें थाली के साथ एक फल भी जोड़ देते हैं.

जब राजन जी से इस मोबाइल वैन लगाने के पीछे का मुख्य मकसद जानना चाहा तब उन्होंने बताया कि एक बार गुवाहाटी यात्रा के दौरान उन्होंने कुछ कचरा बीनने वाले बच्चों को कचरे में से कुछ उठाकर खाते हुए देखा. यह दृश्य उन्हें भीतर तक हिला गया. उन्होंने सोचा कि अगर आज कम दाम में खाना मिलता तब शायद यह बच्चे इस स्थिति में नहीं होते. तभी उन्होंने कम दाम में भोजन खिलने का एक प्रण सा ले लिया था.  यहाँ इतवार छोड़कर रोजाना 650 लोगों को भोजन कराने की व्यवस्था है.  यह खाना सिर्फ बाहरी लोग नहीं बल्कि पूरा स्टाफ खाता है.. यहां भोजन  पूरी तरह से साफ़ सुथरे तरीके से बनाया जाता है. राजन जी बताते हैं की रोटी बनाने के लिए मशीन लगायी गयी हैं. जिससे एक बार में १००० रोटी तक बनती हैं.

राजन श्रीवास्तव जी ने बताया की उनकी संस्था कई क्षेत्रों में कार्य करती है जैसे उनकी संस्था में एक फ्री opd चलती है जो sector- 55 के बी ब्लाक मार्किट में है. जहां पर पांच डॉक्टर बैठते जिसमें ऑर्थो, जनरल फिजिशियन, प्रसूति विभाग की डॉक्टर्स, एक्यूप्रेशर विभाग और फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉक्टर हैं. इसके अलावा अन्य कार्य सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं के लिए बेंच पर बैठने की व्यवस्था करना, राजकीय अस्पतालों में एम्बुलेंस दान करना. साइकिल रिक्शा और सोलर लैंप्स का वितरण करना. इसके अतरिक्त महिला सशक्ति करना के क्षेत्र में भी यह संस्था कार्य करती है इनकी संस्था ने मुरादाबाद के ग्राम हसनपुर में सिलाई मशीन का वितरण किया. शिक्षा के क्षेत्र में भी बसई गाँव में इस संस्था की ओर से कंप्यूटर की बेसिक शिक्षा दी जाती है. इसके हेतु संस्था की ओर से एक मोबाइल वैन जाती है जिसें छात्राओं को कंप्यूटर ज्ञान दिया जाता है. इस समय 150 से ज्यादा छात्राएं यहाँ कंप्यूटर की क्लासेज ले रही हैं.

यह भी पढ़ें-एक विदेशी पर्यटक की भारत में गौ सेवक बनने की कहानी

इस संस्था से जुड़े करुणेश जी ने भी रिलिजन वर्ल्ड से अपने विचार साझा किये. उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि यहां पांच रुपये की थाली देने का मतलब सिर्फ कम दाम में भोजन उपलब्ध करना नहीं है बल्कि यह भी है कि किसी के स्वाभिमान को ठेस न पहुंचे. या भोजन करने वाला व्यक्ति किसी भी वर्ग का क्यों न हो लेकिन उसको यह तो महसूस होता है की वो पैसे देकर नमक खा रहा है.

अपनी तरफ से प्रयास कर रहे राजन श्रीवास्तव जी और करुणेश जी ने religionworld.in के साथ अपनी समस्या भी साझा की.  राजन जी कहते हैं, “हम जिस जगह पर यह मोबाइल वैन लगाते हैं उसके आसपास काफी गन्दगी और कचरा है. नगर निगम यदि सफाई से कार्य करें तो हम यहां यह कार्य काफी अच्छे से कर सकते हैं.”

श्री चित्रगुप्त सांस्कृतिक चेतना न्यास एवं श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट, जैसी धार्मिक संस्थाएं यह सिद्ध करती है कि घर बड़ा बनाना न हो या एक कमरे का नींव की शुरुआत एक ईंट से ही की जाती है और ईंट से ईंट जोड़कर ही आप कुछ अच्छा और बड़ा कर सकते हैं.

—————————————-

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com– या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta