Post Image

लॉकडाउन के दौरान कर्नाटक के कलबुर्गी के सिद्धालिंगेश्वर मेले में जुटी भीड़

लॉकडाउन के दौरान कर्नाटक के कालबुर्गी के सिद्धालिंगेश्वर मेले में जुटी भीड़

भारत में हर ओर लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंशिंग और घर में रहने के सारे नियमों की कड़ाई के बीच कर्नाटक के कलबुर्गी में गुरुवार को सारे नियम टूट गए। मामला एक धार्मिक आयोजन का था, जिसमें बड़ी संख्य़ा में भीड़ इक्टठा हो गई। कलबुर्गी में 16 अप्रैल यानि गुरूवार को सिद्धालिंगेश्वर मेले में लोगों ने सारे नियमों को तोड़कर हिस्सा लिया। इस घटना की जानकारी न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक पत्रकार ने अपने ट्विटर से दी।

इस घटना का वीडियो देखने से साफ होता है कि हज़ारों लोग एक रथ को खींच रहे हैं, जो मेले की पुरानी परंपरा से जुड़ा हुआ है। मेला कर्नाटक के  कलबुर्गी जिले के चिट्टापुर में आयोजित किया गया था।

कलबुर्गी पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इस घटना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इस कार्यक्रम को करने की अनुमति जिलाधिकारी से नही ली गई थी।

Post By Religion World