Post Image

KUMBH 2019 : कुंभ मेला 2019 : शाही स्नान की तिथियां

कुंभ मेला 2019 : शाही स्नान की तिथियां

2019 में कुंभ मेला 14 जनवरी (सोमवार) से उत्तर प्रदेश के प्रयाराज में शुरू हो रहा है। प्रयागराज (इलाहाबाद) अर्धकुंभ 14 जनवरी

कुंभ मेला 2019: शाही स्नान की तिथियां:-

प्रथम शाही स्नान- 15 जनवरी 2019 (मकर संक्रांति)

21 जनवरी (पौष पूर्णिमा)

द्वितीय तथा मुख्य शाही स्नान- 4 फरवरी 2019 (मौनी अमावस्या)

तीसरी शाही स्नान – 10 फरवरी (बसंत पंचमी) 

19 फरवरी 2019- माघ पूर्णिमा 

4 मार्च 2019- महाशिवरात्रि 

कुंभ मेले में पहला शाही स्‍नान 14-15 जनवरी, 2019 को मकर संक्रांति के मौके पर होगा। वहीं दूसरा शाही स्‍नान 4 फरवरी, 2019 को मौनी अमावस्‍या के मौके पर होगा. इसके बाद तीसरा और आखिरी शाही स्‍नान 10 फरवरी, 2019 को वसंत पंचमी के दिन किया जाएगा। इसके अलावा पांच पर्व स्नान भी होंगे।

ज्योतिषियों के अनुसार कुंभ का असाधारण महत्व बृहस्पति के कुंभ राशि में प्रवेश तथा सूर्य के मेष राशि में प्रवेश के साथ जुड़ा है। प्रयाग का कुम्भ मेला सभी मेलों में सर्वाधिक महत्व रखता है। मेले की तिथि कीगणना करने के लिए सूर्य, चन्द्र और बृहस्पति की स्थिति की आवश्यकताहोती है. इलाहाबाद की इस पावन नगरी के अधिष्ठाता भगवानश्री विष्णु स्वयं हैं और वे यहाँ माधव रूप में विराजमान हैं। भगवान के यहाँ बारहस्वरूप विद्यमान हैं।

Post By Religion World