आस्था चैनल ने शुरू की “प्रयागराज कुम्भ 2019” पर खास टीवी सीरिज
देश के भक्ति के सबसे बड़े और प्रसिद्ध चैनल आस्था ने प्रयागराज कुम्भ 2019 के लिए दर्शकों के लिए दी है नई सौगात। देश और विदेश के करोड़ों दर्शक अब अपने घर बैठे बैठे ही इस विशाल कुम्भ के साक्षी बनेंगे। 1 जनवरी ेसे आस्था टीवी और आस्था भजन और आस्था के यूट्यूब चैनल पर शुरू हुई इस सीरिज में कुम्भ के हर पहलू पर विशेष प्रस्तुति पेश की जाएगी। ये शो रोजाना आस्था टीवी पर शाम 720-740 बजे और आस्था भजन चैनल पर सुबह 7-720 बजे दिखाया जाएगा।
कुम्भ की विशालता और विस्तार को ध्यान में रखते हुए आस्था का ये खास टीवी शो परंपरा, प्रथा, मान्यता, ऐतिहासिक तथ्य और विश्वास के अलावा क्षेत्रफल, पंडाल, कथा, अखाड़ा, संत और उनकी गतिविधियों को समेटेगा। इसमें कुम्भ की तैयारियों से लेकर संतों की धार्मिक और सामाजिक कार्यों को विस्तार से दिखााया जाएगा।
प्रयागराज कुम्भ 2019 में लाखों साधु संत, करोड़ों भक्त, हजारों पंडाल, सैकडों कथाओं-प्रवचनों-सत्संग, सांस्कृतिक आयोजन होंगे। आस्था के इस शो के जरिए आपको सबकुछ देखने को मिलेगा।
शो की एंकरिंग रिलीजन वर्ल्ड के संस्थापक भव्य श्रीवास्तव कर रहे हैं।

देखिए शो की झलकियां….
आस्था ने दुनिया भर के अपने दर्शकों को पहले भी सोशल मीडिया के जरिए कुम्भ 2019 की भव्यता और दिव्यता का संदेश दिया था।



















