Post Image

रोहिंग्या मुसलमानों को मदद देने में लगी है सिखों की संस्था ‘खालसा ऐड’

रोहिंग्या मुसलमानों को मदद देने में लगी है सिखों की संस्था ‘खालसा ऐड’

नई दिल्ली: रोहिंग्या मुसलमानों की मदद के लिए अब सिख समुदाय के लोगों ने हाथ बढ़ाया है. बांग्लादेश-म्यामांर के बॉर्डर पर सिख संगठन खालसा एड के वॉलिन्टियर्स रोहिंग्या शर्णार्थियों के लिए खाने-पीने और रहने की व्यवस्था करने में जुटे हैं.

2 लाख से ज्यादा लोग हैं वहां
खालसा एड के मैनेजिंग डायरेक्टर अमरप्रीत सिंह के अनुसार आज उनका यहां पहला दिन था, उन्होंने पहले से जो अनुमान लगाया था उसके मुताबिक वो 50 हज़ार लोगों के लिए सहायता सामग्री लाए थे. लेकिन यहां हालात बेहद खराब हैं, यहां 2 लाख से ज्यादा लोग हैं, जो बिना खाने, पानी और घर के रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि इन लोगों की कुछ मदद की जा सके, उनको सिर ढकने की सुविधा दी जा सके.

यह भी पढ़ें-क्या है रोहिंग्या मुसलमानों का मुद्दा? Issue of Rohingya Muslims of Myanmar 

लंगर और पानी की व्यवस्था
अमरप्रीत सिंह ने बताया कि हमारी टीम शर्णार्थियों को लंगर और पानी की व्यवस्था शुरू की है. उन्होंने कहा कि टेकनफ कस्बा (जहां रोहिंग्या शरणार्थी कैंप में रह रहे हैं) बांग्लादेश की राजधानी ढाका से 10 घंटे की दूरी पर है, ऐसे में हम ढाका से खाने-पीने का सामान ला सकते हैं, हालांकि बारिश एक बड़ी समस्या बन रही है.

Must Read:Head of Ahmadiyya Muslim Community condemns persecution of Rohingya Muslims

टेकनफ़ पहुँचने में लगे 10 दिन
इस दल के एक दूसरे सदस्य जीवनजोत सिंह ने कहा कि दस दिनों तक पैदल चलकर ये लोग ढाका से यहां पहुंचे हैं, इनकी हालत बहुत खराब है. इन लोगों को खाना-पानी और रहने की जगह देने के लिए हम यहां पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि खालसा की एक और टीम बहुत जल्दी ही टेनकफ पहुंचेगी और रोहिंग्याओं की मदद के लिए जुटेगी ताकि सभी की मदद की जा सके.

बता दें कि म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार के चलते वो अपना देश छोड़कर बांग्लादेश और भारत की तरफ रुख कर रहे हैं. इनका कहना है कि म्यांमार की सेना रोहिंग्या का कत्लेआम कर रही है और औरतों का रेप कर रही है. रोहिंग्याओं के साथ अमानवीय बर्ताव के लिए दुनियाभर में म्यांमार की निंदा की जा रही है.⁠⁠⁠⁠

फोटो कर्टसी: http://www.khalsaaid.org


रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta