Post Image

प्रयागराग पहुंचने लगे सिद्ध संत – जूना अखाड़ा की पेशवाई 25 दिसंबर को

प्रयागराग में पहुंचने लगे सिद्ध संत – जूना अखाड़ा की पेशवाई 25 दिसंबर को

24 दिसंबर। प्रयागराज। कुम्भ नगरी प्रयागराज में हलचल बढ़ रही है। एक और जहां कुम्भ क्षेत्र में तैयारियों युद्ध स्तर पर है। वहीं संतों ने भी अखाड़ों के जरिए अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है। आज जूना अखाड़ा के प्रमुख संत प्रयागराज पहुंचे। दो दिन पहले ही जूना अखाड़ा के संरक्षक महंत हरिगिरी महाराज के आगमन के बाद ध्वजारोहण हुआ था।

आज प्रयागराज कुम्भ की धरती पर जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद महाराज का आगमन हुआ। महाराजजी ने सबसे पहले जूना अखाड़ा में जाकर सबसे मुलाकात की। इसके बाद वे सिद्धबाबा मौजगिरी के मंदिर में गए।

इसके बाद आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद महाराज ने कुम्भ क्षेत्र के अपने पंडाल में गए और तैयारियों का जायजा लिया।

प्रयागराज से रिलीजन वर्ल्ड संवादताता एसके शुक्ला की रिपोर्ट 

Post By Religion World