Post Image

कैलाश मानसरोवर को चीन के आधिपत्य से मुक्त कराया जाए- डाखरा

कैलाश मानसरोवर को चीन के आधिपत्य से मुक्त कराया जाए- डाखरा

सोनीपत, 10 अक्टूबर; कैलाश मानसरोवर मुक्ति अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष नानूभाई डाखरा ने कहा कि हिंदू, जैन बौद्ध धर्मावलंबियों की आस्था को देखते हुए कैलाश मानसरोवर को हर हालत में चीन के अधिपत्य से मुक्त करवाना होगा. इसे लेकर विश्वव्यापी अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है. वे कैलाश मानसरोवर मुक्ति अभियान संगठन के हरियाणा प्रदेश के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि शिव भक्तों श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए कैलाश मानसरोवर मुक्ति अभियान के बैनर तले देश भर में विशेष अभियान चलाया जाएगा. संगठन को राष्ट्रीय स्तर से ऊपर उठकर जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने के लिए लक्ष्य दिया. उन्होंने चीन की भू-विस्तारवादी नीति के खिलाफ भारत सरकार से उचित कार्रवाई की मांग भी की. उन्होंने बताया कि गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों में संगठन की कार्यकारिणी बन चुकी है. जिस पवित्र भूमि, झील पर्वतों को भगवान शिव की स्थली माना जाता है, आज वह चीन के कब्जे में है.

यह भी पढ़ें-योग और हिमालय की संस्कृति का विश्व के विभिन्न देशों में होगा विस्तार

भारतीय श्रद्धालुओं को वहां तक जाने के लिए चीन की अनुमति लेनी पड़ती है. चीन जब चाहता है, भारतीय तीर्थयात्रियों का रास्ता रोक देता है. उन्होंने कार्यकर्ता श्रद्धालुओं को यह संकल्प दिलाया कि जब तक कैलाश मानसरोवर को चीन के अधिपत्य से मुक्त नहीं कराया जाता, तब तक इस दिशा में हर संभव कार्य करते रहेंगे. उन्होंने सरकार से मांग की  कि भारतीय श्रद्धालुओं को मानसरोवर की यात्रा के लिए विशेष सुविधाएं सब्सिडी प्रदान करें. जिला स्वतंत्रता सेनानी संगठन की अध्यक्षा शांता जैन ने कहा कि कैलाश मानसरोवर हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख तिब्बती लोगों का तीर्थ स्थल है. हिन्दू धर्म के अनुयायियों की मान्यता है कि कैलाश पर्वत मेरू पर्वत है जो ब्रह्मांड की धुरी है और यह भगवान शंकर का प्रमुख निवास स्थान है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय भाटिया ने कहा कि अखंड भारत के सपने को पूरा करने के लिए जनमानस को मजबूती से आगे कदम उठाना पड़ेगा.

———————–

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta