Post Image

विश्व योग दिवस विशेष: छत्तीसगढ़ में सवा करोड़ लोग एक साथ करेंगे योग

विश्व योग दिवस विशेष: छत्तीसगढ़ में सवा करोड़ लोग एक साथ करेंगे योग

छत्तीसगढ़, 20 जून;  छत्तीसगढ़ में सवा करोड़ लोगों को एक साथ योग कराने की तैयारी की गई है, ताकि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में छत्तीसगढ़ का नाम दर्ज हो सके. विश्व योग दिवस को यादगार बनाने के लिए राज्य सरकार ने पूरी ताकत लगा दी है. राज्य के सभी 27 जिलों में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें हर जाति वर्ग और समुदाय के लोगों को शामिल किया गया है .

हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हर जाति समुदाय के लोग इस बार विश्व योग दिवस को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हुए हैं. 21 जून को योग के मामले में छत्तीसगढ़ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो जाएगा.

इस बार राज्य की ढाई करोड़ की आबादी में से सवा करोड़ लोगों को एक साथ योग कराने पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए हर वर्ग और समुदाय के लोगों को सहभागी बनाया गया है. खासतौर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी योग क्रिया से जोड़ा गया है. इसके लिए इन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-जानिये 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

योग करने वाले मुस्लिम समुदाय के सदस्य ओम के बजाए अल्लाह का उच्चारण करेंगे. इन्हे योग के फायदे बताए जा रहे हैं. बीजेपी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ट ने मुस्लिम समुदाय के एक लाख लोगों को विश्व योग दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए तैयार किया है.

इस बार बीजेपी भी पूरी तरह से योग कार्यक्रमों को कामयाब बनाने में जुटी हुई है. सरकार की कोशिश है कि इस दिन सवा करोड़ लोग योग करें. लिहाजा बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी अपने-अपने इलाकों में योग कार्यक्रम आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया है.

यह भी पढ़ें-Yoga Bulletin : देश-विदेश में योग की लहर

मुख्यमंत्री रमन सिंह और राज्यपाल रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. शेष मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में शामिल होंगे. राज्य के सभी शिक्षण संस्थाओं, सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

इसमें पुलिस और सुरक्षा बल, एनसीसी, एनएसएस, स्कुल व कॉलेज के छात्र, जेलों में बंद कैदी सभी को शामिल किया गया है. पुलिसबल में  सिर्फ उन्हीं कर्मियों को योग में छूट दी गई है, जिनकी उम्र 40 वर्ष से ज्यादा है और वे किसी बीमारी या फिर शारीरिक परेशानियों से जूझ रहे हैं.

पुलिस ने ऐसे कर्मियों की लिस्ट तैयार की है जिनका पेट निकला हुआ है. इनकी दिनचर्या में रोजाना योग करने की आदत शुमार करने की कोशिश की जा रही है. घर-घर, गली-गली और गांव-गांव योग शिविर आयोजित कर लोगों को योग दिवस में बनने वाले रिकॉर्ड के लिए प्रेरित किया जा रहा है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम ने भी यहां दस्तक दे दी है.


 

Post By Shweta