Post Image

जानिये 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

जानिये 21  जून को ही क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

21 जून 2019 को पांचवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। भारत में योग को स्वस्थ रहने की लगभग 5000 साल पुरानी मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक पद्धति के रूप में मान्यता प्राप्त है। यह हमारे देश के लोगों की जीवनचर्या का हिस्सा है। 5 साल पहले संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का एलान करके पूरी दुनिया को स्वस्थ रहने का मंत्र दे दिया.

क्यों रखी 21 जून की तारीख ? 

21 जून को ही विश्वभर में योग दिवस क्यों मनाया जाता है, इसके पीछे एक बड़ा भौगोलिक कारण है. 21 जून के दिन को विश्व योग दिवस के लिए चुनने की भी एक खास वजह है. दरअसल यह दिन उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन है, जिसे ग्रीष्म संक्रांति भी कह सकते हैं. भारतीय संस्कृति के दृष्टिकोण से, ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन हो जाता है और सूर्य के दक्षिणायन का समय आध्यात्मिक सिद्धियां प्राप्त करने में बहुत लाभकारी है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 में देश की सत्ता संभाली थी. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए गए पहले संबोधन में 27 सितंबर 2014 को उन्होंने दुनियाभर में योग दिवस मनाने का आह्वान किया था. यह पीएम मोदी की अपील का असर था कि लगभग 200 देशों वाले इस संगठन ने भारतीय प्रधानमंत्री की बात को स्वीकार कर लिया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की घोषणा भारत के लिए एक महान क्षण था, क्योंकि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रस्ताव आने के मात्र तीन माह के भीतर इसके आयोजन का एलान कर दिया. महासभा ने 11 दिसंबर 2014 को यह एलान किया कि 21 जून का दिन दुनिया में योग दिवस के रूप में मनाया जाएगा. यह दुनियाभर के लोगों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य तथा आध्यात्मिक संतोष के विकास का अनुपम अवसर था.

यह भी पढ़ें- International Yoga Day 2019: Worldwide Famous Yoga Institutes

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन का दुनिया के लगभग सभी देशों ने समर्थन किया। दुनिया के 170 से ज्यादा देशों के लोग 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाते हैं। इन देशों के लोग इस विशेष दिवस के अवसर पर योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प लेते हैं। पूरे विश्व में इस दिन योग के फायदों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए योग प्रशिक्षण शिविर, योग प्रतियोगिता और सामूहिक योगाभ्यास किया जाता है। चूंकि यह दिन दुनियाभर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर मनाया जाता है इसलिए वह खुद इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाते हैं और उन्हीं की अगुवाई में इस दिन के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. लोग योग करें, इसके लिए पीएम मोदी समय-समय पर योगाभ्यास से संबंधित वीडियो भी अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर जारी करते हैं।

@religionworldin

Post By Shweta