Post Image

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ करें योग, देखें विडियो

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ करें योग, देखें विडियो

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 के अवसर पर योग के लाभ को बताने के लि‍ए इस बार ट्विटर के ज़रिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने कई वीडियो ट्वीट किए हैं. ये वीडियो एनिमेटिड है. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एनिमेटिड वर्जन देखने को मिलेगा, जिसमें योग आसन को करने का तरीका सिखा जा रहा है. प्रधानमंत्री ने यह वीडियो अपने ट्वि‍टर अकाउंट पर साझा किए हैं. 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले लोगों को योग दिवस मनाने के लिए प्रेरित किया. 3D एनिमेशन वीडियो में पीएम मोदी योगासन करते दिख रहे हैं.

आपको बताते  दें कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. देशभर में इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. 21 जून 2015 को पहली बार पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया गया था. यह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त राष्ट्र को सितम्बर 2014 में दिए सुझाव के बाद हुआ. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के लिए 21 जून का दिन ही क्यों चुना गया, तो इसके पीछे भी एक वजह है. असल में 21 जून साल का सबसे लंबा दिन होता है. इसलि‍ए इस दिन का चुनाव किया गया. सरकार ने दिल्ली, शिमला, मैसुरु, अहमदाबाद और रांची का नाम इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए चुना है. इसी बारे में ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि योग दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं. और इस कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध भी किया.

यह भी देखें – कारागार में योग और रामकथा – कैदियों में दिख रहा है बदलाव

Post By Religion World