Post Image

सरकार अंकित सक्सेना के परिवार को न्याय व मदद प्रदान करें – सर्वधर्म संसद

सरकार अंकित सक्सेना के परिवार को न्याय व मदद प्रदान करें – सर्वधर्म संसद

नई दिल्ली, 06 फरवरी। भारतीय सर्वधर्म संसद के संस्थापक संदस्य आचार्य डॉ लोकेश मुनिजी, गोस्वामी सुशीलजी महाराज, इमाम उमेर अहमद इलियासीजी, परमजीत सिंह चंडौकजी, विवेकमुनिजी, स्वामी दीपांकर जी ने आज मंगलवार शाम 5 बजे ख्याला के रविन्द्र नगर में नृशंस हत्या के शिकार अंकित सक्सेना के परिवार से मुलाक़ात कर परिवार को सांत्वना प्रदान की तथा राज्य सरकार व केन्द्र सरकार से परिवार को न्याय व मदद की पुरज़ोर अपील की।एक जिम्मदार पिता और कमज़ोर माँ की अकेली संतान के खोने से दर्द से द्रवित हुये सभी संत।

मुलाकात के दौरान अंकित के माता-पिता ने सर्वधर्म संतों को एकसाथ देखकर कहा कि आज उनको ऐसा लग रहा है की अंकित लौट आया है।सर्वधर्म संसद के धर्मगुरुओं ने अंकित की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर आचार्य लोकेश मुनि ने कहा कि अंकित के परिवार ने देश में हिंसा होने से बचाया है। अहिंसा और अमन का संदेश दिया है इस परिवार को अधिक से अधिक मदद कर देश में केंद्र एवं राज्य सरकार को मिशाल पेश करनी चाहिए।

सर्वधर्म धर्मगुरुओं को देखकर वहां मौजूद लोगों ने भी कहा यही है सच भारत, जहां हिन्दू, मुस्लिम सिक्ख ईसाई जैन बौद्ध मिलकर प्यार एवं मोहब्बत से रहते है। मृतक अंकित सक्सेना के पिता व माता  सर्वधर्म संसद के सभी संतों को अपने बीच पाकर भाव विहल हो गए उन्होंने दोषियों को सज़ा दिलाने मे मदद की गुहार की।
Post By Religion World