Post Image

Corona Crisis : वृंदावन के भागवत सेवा संस्था ने चलाया सचल अन्नपूर्णा वाहन

Corona Crisis : वृंदावन के भागवत सेवा संस्था ने चलाया सचल अन्नपूर्णा वाहन

  • श्री अनुराग कृष्ण शास्त्री भागवत सेवा संस्था ने चलाया सचल अन्नपूर्णा वाहन
  • भूखों को अन्न देना राष्ट्रधर्म श्री अनुराग कृष्ण शास्त्री भागवत सेवा संस्था ने चलाया सचल अन्नपूर्णा वाहन

वृन्दावन 30 March, धर्म अध्यात्म एवं जनकल्याण को समर्पित सामाजिक संस्था भागवत सेवा संस्था (पंजीकृत) द्वारा देश में कोरोना वायरस से फैली महामारी के कारण संपूर्ण देश को लॉक-डाउन कर दिया गया है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने सभी देशवासियों को निवेदन करते हुए उन्हें अपने-अपने घरों में व जहाँ लोग हैं, वहीं पर रहने के लिए अपील-निवेदन किया है, जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। ऐसी स्थिति में गरीब, भिक्षुक मजदूर व दिहाड़ी पर काम करने वाले लोग व उनके परिवार पर भोजन का संकट आ पड़ा है।

ऐसे में सरकार के साथ-साथ बहुत से दानी महानुभावों व सामाजिक संस्थाओं ने भूखों को अन्न उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। उसी कड़ी में भागवत सेवा संस्था के संस्थापक वैदिक-पथिक भागवतकिंकर श्री अनुराग कृष्ण शास्त्री “कन्हैयाजी” ने संस्था की ओर से एक सचल अन्नपूर्णा वाहन चलाया है, जो वृन्दावन की गरीब बस्तियों, झोपड़-झुग्गी व सड़क तथा आश्रमों में रह रहे गरीबों को भोजन पैकेट उपलब्ध करा रही है । साथ ही संस्था के द्वारा नगर की सीमा जैंत तथा माट में भी भोजन पैकेट वितरित कर रही है। उन्होंने कहा कि इस समय भूखों को भोजन कराना राष्ट्र धर्म है।

इस अवसर पर संस्था के प्रबंध निदेशक देवेंद्र जी शर्मा व प्रशासक विश्वास शर्मा ने बताया कि विगत 25 मार्च से दैनिक 2500 से 3000 लोगों को भोजन पैकेट दिए जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि अभी विगत दिनों उड़ीसा के 77 लोग व बंगाल के 33 लोग जो लॉकडाउन के कारण वृंदावन में फस गए थे, उनके संपूर्ण भोजन आदि का प्रबंध संस्था के द्वारा कराया गया है। उन्होंने बताया कि सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

संस्था के द्वारा माइक के माध्यम से जगह-जगह लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं।

इसमें प्रशासन का सहयोग सराहनीय है । सेवा कार्य में कृष्ण कुमार शर्मा ( सचिव ), जगदीश जी गोवला आनंद अग्रवाल, शुभम तिवारी, प्रेमशंकर पांडेय, मानसिंह, विशाल का सहयोग मिल रहा है ।

Post By Religion World