Post Image

दुनिया में सबसे सस्ती दरों पर कोरोना की जांच करेगा भारत

 नयी दिल्ली, 26 मार्च;  पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस के चपेट में है. चीन से निकले इस वायरस का असर जहाँ चीन में ख़त्म होने लगा है वहीँ दुनिया के अन्य देशो में इसका खौफ अभी भी देखा जा सकता है .



भारत में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने संक्रमण के मामलों में कमी लाने के लिए लैब की संख्या बढ़ा दी है। कोरोना के टेस्ट के लिए आईसीएमआर ने 25 मार्च को पूरे देशभर में 22 प्राइवेट लैब को मंजूरी दी है।

अब कोरोना के टेस्ट के लिए देशभर में 15,500 कलेक्शन सेंटर हो गए हैं। साथ ही कोरोना के जांच के लिए आईसीएमआर के द्वारा निर्धारित राशि अबतक दुनियाभर में कोरोना जांच की सबसे सस्ती दर है।

आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार कोई भी प्राइवेट लैब कोरोना वायरस के जांच के लिए 4500 रुपए से अधिक की राशि चार्ज नहीं कर सकते हैं।



इस जांच में स्क्रीनिंग के लिए 1500 रुपए और कंफर्मेशन टेस्ट के लिए 3000 रुपए निर्धारित हैं। इसके अलावा सरकारी लैब में कोरोना की पहली और दूसरी जांच मुफ्त की जाएगी।

You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

Post By Shweta