Post Image

क्वारंटाइन में कैसे रहे फिट और एक्टिव, जानिए कुछ हेल्दी टिप्स

कोरोना के कहर के चलते आजकल सभी लॉकडाउन में है.  इस लॉकडाउन का पूरा असर फिटनेस सहित दिनचर्या को प्रभावित कर रहा है। यह एक ऐसा समय है, जब हमारी नियमित गतिविधियां नहीं हो रही हैं और यही कारण है कि हम आलसी होते जा रहे हैं।



इस क्वारंटाइन पीरियड में  फिट और एक्टिव रहने की ज़रूरत है.  लॉकडाउन के दौरान  दिनचर्या में बदलाव बेहद जरूरी है। यदि हम ऐसा नहीं करते हैं तो यह हमारी सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है.

वहीं यदि हम अपनी दिनचर्या में थोड़ा बदलाव लाएं और हमारी डाइट में फलों और सब्जियों को शामिल करें तो ये बदलाव हमारे इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करेंगे, साथ ही फिट रहने में हमें मदद मिलेगी।

इस समय आराम से भोजन करने के बजाय अभी एक संतुलित आहार लेना ज्यादा जरूरी है, जो हमें इस संक्रमण से लड़ने के लिए अधिक प्रतिरक्षा शक्ति विकसित करने में मदद करेगा।

क्वारंटाइन के दौरान कैसा हो हमारा खाना

क्वारंटाइन के दौरान  खाने  पर बहुत ज्यादा ध्यान देना आपको कठिन काम लग सकता है, लेकिन यदि नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात के खाने को सही तरीके से लिया जाए तो ये आपको सेहतमंद बनाने में काफी मदद करेंगे।

इसके लिए यह समझने की जरूरत है कि किस समय आपको क्या खाना चाहिए यानी आपकी माल प्लानिंग कैसी होनी चाहिए ।
तो चलिए जानते हैं कि हमें मील प्लानिंग कैसे करनी चाहिए-

यह भी पढ़ें-COVID 19 : कोरोना वायरस से बचने के लिए आयुर्वेद में है इलाज

कैसे करें मील प्लानिंग

मील प्लानिंग के ज़रिये आप पूरे हफ्ते के खाने का शिड्यूल बना तैयारी कर सकते हैं । इस समय अधिकतर लोग घर से काम कर रहे हैं और इस हिसाब से वे चाहते हैं कि कोई भी काम जल्दी और आसानी से हो जाए। लेकिन इस समय सेहतमंद खाना हमारे लिए बेहद जरूरी भी है।

नाश्ता हमारी सेहत के लिए बेहद जरूरी है। जैसा की सब जानते हैं कि नाश्ता हमें राजा की तरह करना चाहिए तो बस इसी बात को ध्यान में रखते हुए आप नाश्ता हैवी कीजिए, जैसे मूंग का चीला, मिक्स वेज उत्तपम और डोसा ये आप ब्रेकफास्ट में ले सकते हैं।

लंच की बात करें तो इसमें आपको पूरा सेहतमंद खाना, खाना है जैसे चपाती, सांभर या दाल के साथ कुछ सूखी सब्जियां और 1 गिलास छाछ या दही आप ले सकते हैं। आप इस समय आलू से बचने की कोशिश करें तो ही आपकी सेहत के लिए अच्छा है।

शाम के समय यदि आपको चाय या कॉफी पीने की आदत है तो आप इस आदत को बदलने की कोशिश करें। शाम के समय चाय की बजाय आप ग्रीन टी ले सकते हैं।

इस बात पर जरूर ध्यान दें कि रात में आपको हल्का भोजन ही करना है, जैसे दलिया या कुछ उबली सब्जियां ले सकते हैं, क्योंकि दिनभर आपने शारारिक गतिविधियां ज्यादा नहीं की हैं तो रात के खाने को बहुत हल्का ही रखें।

शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए 3 से 4 लीटर पर्याप्त पानी पीएं। छाछ और सूप भी आप अपनी डाइट में शामिल करें ताकि आपका शरीर हाइड्रेट रहे।



आपकी यह मील प्लानिंग आपको पूरा दिन हेल्दी ही नहीं फिट और एक्टिव भी रखेगी ।

You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

Post By Shweta