Post Image

हरिद्वार कुंभ 2021: आस्था के साथ निकली बैरागी अखाड़ों की पेशवाई

हरिद्वार, 8 अप्रैल; अखिल भारतीय श्री पंच वैष्णव बैरागी तीनों अनी अखाड़ों की पेशवाई आस्था  के साथ निकाली गई. भूपतवाला से धूम धड़ाके और गाजे-बाजे के साथ पेशवाई शुरू होकर बैरागी कैंप पहुंचकर संपन्न हुई.



पूरे रास्ते पेशवाई पर हैलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए. जबकि लोगों ने भी जगह-जगह पेशवाई में शामिल संतों का अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया. पेशवाई को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही. पेशवाई में देशभर के बैरागी संतों के 1100 खालसे शामिल हुए.

मंगलवार को भूपतवाला स्थित माता वैष्णो देवी शक्तिपीठ आश्रम से श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा, श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा, श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा की पेशवाई पूजा-अर्चना के साथ सभी परंपराओं का निर्वहन करते हुए विधि-विधान से शुरू की गई.

यह भी पढ़ें-हरिद्वार महाकुंभ: जूना अखाड़े की 200 साध्वी बनीं नागा संन्यासी

पेशवाई में सबसे आगे हाथी और उसके पीछे घोड़ों पर संत सवार थे. जबकि इसके पीछे ऊंट पर लंबी जटाओ वाले साधु चल रहे थे.

शस्त्रों के साथ साधुओं के जत्थे के बीच श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास, श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा के अध्यक्ष श्रीमहंत रामकृष्णदास, श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास, बाबा हठयोगी के साथ अन्य संत पैदल चल रहे थे.



इनके आगे तलवार और अन्य शस्त्रों से साधु युद्ध कौशल के प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे. कई किलोमीटर लंबी पेशवाई पर पूरे रास्ते हैलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होती रही. बैरागी कैंप क्षेत्र स्थित अखाड़ा की छावनियों में पहुंचकर पेशवाई समाप्त हुई.

[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta