Post Image

हरिद्वार कुम्भ 2021: हरिद्वार में स्नान पर्व पर और बढ़ेगी जोन और सेक्टर की संख्या

हरिद्वार, 16 मार्च; हरिद्वार कुंभ में आने वाले स्नान पर्व पर पुलिस से जुड़ी व्यवस्थाओं को और ज्यादा चाक-चौबंद बनाने के लिए जोन और सेक्टर की संख्या बढ़ाई जाएगी. महाशिवरात्रि स्नान पर्व की व्यवस्थाएं परखने के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने इस बाबत निर्देश दिए हैं. कुंभ मेला आइजी संजय गुंज्याल ने आगामी स्नान पर्व को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं.

मेला पुलिस को दिए निर्देश

महाशिवरात्रि स्नान पर्व पर तीन सुपर जोन, नौ जोन और 25 सेक्टर बनाए गए थे. डीजीपी अशोक कुमार ने डि ब्रीफिंग बैठक में सामने आए सुझावों और अनुभवों के आधार पर मेला पुलिस को कई अहम निर्देश दिए. डीजीपी ने अपने भ्रमण और अनुभव का हवाला देते हुए निर्देश दिए कि आगामी शाही स्नान पर बड़े जोन और सेक्टर बनाने के बजाय छोटे-छोटे सेक्टर बनाए जाएं. इनमें पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए, ताकि श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को दिक्कत न उठानी पड़े.

यह भी पढ़ें-हरिद्वार कुंभ 2021 : कुंभ पहुंची हाईकोर्ट की टीम, परखेगी मेला कार्य

श्रद्धालुओं को न हो दिक्कत

कुंभ मेला आइजी संजय गुंज्याल ने बताया कि आगामी स्नान पड़ने पर आवश्यकता के अनुसार जोन व सेक्टर की संख्या तय की जाएगी. मुख्य उद्देश्य यह है कि किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत न उठानी पड़े. साथ ही स्थानीय निवासियों को भी कोई परेशानी न हो.

कोर टीम की बैठक

कुंभ के शाही स्नान की तैयारियों के मद्देनजर मेला आइजी संजय गुंज्याल ने बीते रविवार को कुंभ मेला पुलिस की कोर टीम के अधिकारी व कर्मचारियों की बैठक ली. उन्होंने कहा कि सभी घाटों, पार्किंग, डायवर्जन और मुख्य मार्गों पर सूचना बोर्ड लगवाए जाएं. होमगार्डस की ड्यूटी कहां-कहां लगी है, इसकी पूरी जानकारी लेकर जरूरत के हिसाब से अन्य थाने-चौकी पर भी उनकी ड्यूटी लगाएं.

बड़ी स्क्रीन लगाने पर विचार

आइजी संजय गुंज्याल ने अर्धसैनिक बलों का ड्यूटी चार्ट इस हफ्ते तक तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा पार्किंग में अखाड़ों के शाही स्नान को लाइव दिखाने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाए जाने पर विचार किया जाए. आवश्यकतानुसार पर्याप्त संख्या में वायरलेस सेट उपलब्ध करा दिए जाएं. सभी सेक्टर का गूगल का रंगीन नक्शा बना लिया जाए. जिसमें सभी ड्यूटी प्वाइंट को अच्छे से दिखाया जाए.

यह भी पढ़ें-माघ पूर्णिमा स्नान के लिए कुंभ पहुंचे श्रद्धालु, सीमा पर हो रही कोविड जांच

यह भी पढ़ें-हरिद्वार महाकुंभ: पॉलिथीन मुक्त महाकुंभ का शंखनाद के साथ उद्घोष

Post By Shweta