Post Image

Haridwar Kumbh 2021:अब सिर्फ एक महीने का होगा कुंभ

हरिद्वार, 17 फरवरी; काफी उतार चढ़ाव के बाद आखिर हरिद्वार महाकुंभ 2021 की तिथि निर्धारित कर दी गई है. इस बार संक्रमण के खतरे को देखते हुए हरिद्वार कुंभ केवल एक माह के लिए आयोजित होगा.



कोरोना की रोकथाम और केंद्र सरकार की गाइडलाइन को देखते हुए राज्य सरकार ने मेले की अवधि घटाने का अंतिम निर्णय ले लिया है. कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरकार द्वारा विस्तृत गाइड लाइन पहले ही जारी की जा चुकी है.

अप्रैल से लगेगा कुम्भ

राज्य सरकार ने कुंभ मेले के लिए अब एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक की अवधि निर्धारित की है. मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया. जल्द ही इसके संबंध में राज्य सरकार द्वारा आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए पहले कुंभ मेले की अवधि 27 फरवरी से 27 अप्रैल तक प्रस्तावित की गई थी. हालांकि इससे पहले कुंभ मेला जनवरी से शुरू होकर अप्रैल तक, चार महीने के लिए आयोजित होता था.

बदली कुम्भ की समय

प्रदेश सरकार की ओर से कुंभ के संबंध में केंद्र से गाइडलाइन जारी करने का आग्रह किया गया. केंद्र की गाइडलाइन में कोरोना संक्रमण थामने के मद्देनजर यहां श्रद्धालुओं की संख्या नियंत्रित करने और हरिद्वार आगमन से 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट होने पर प्रवेश पर जोर दिया गया.
यही नहीं, केंद्र ने राज्य से इस दौरान हरिद्वार में एक दिन में कोरोना जांच की अधिकतम संख्या का निर्धारण भी करने को कहा.

यह भी पढ़ें-वृन्दावन कुंभ बैठक : जानिए आखिर क्यों मनाया जाता है वृंदावन कुंभ ?

कुंभ के अन्य बिंदुओं पर मंथन जारी

कुंभ के मद्देनजर हरिद्वार में 10 सेक्टर के लिए मानक संचालन कार्यविधि (एसओपी) जारी की जा चुकी है. अब अंतरराज्यीय परिवहन समेत अन्य बिंदुओं को लेकर एक और एसओपी जारी करने पर मंथन चल रहा है.



अप्रैल में होंगे कुंभ तीन शाही स्नान

कुंभ मेले की अवधि में बदलाव के साथ ही शाही स्नान की तिथियों में भी बदलाव किया गया है. पहले कुंभ मेले के दौरान चार शाही स्नान होने थे.
अब समय सीमा कम होने की वजह से इस  दौरान अप्रैल माह में तीन शाही स्नान ही होंगे. पहला शाही स्नान 12 अप्रैल (सोमवती अमावस्या), दूसरा 14 अप्रैल (बैसाखी) और तीसरा 27 अप्रैल (पूर्णिमा) को होगा.

[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta