Post Image

अमरनाथ यात्रा के दौरान हर हर महादेव सेवा दल (37) पुनः देगा अपनी सेवाएं

अमरनाथ यात्रा के दौरान हर हर महादेव सेवा दल (37) पुनः देगा अपनी सेवाएं

हिंदुओं के पवित्र स्थल बाबा बर्फानी यानी बाबा अमरनाथ के लिए इस साल यात्रा 28 जून से शुरू होगी और 26 अगस्त रक्षाबंधन को पूरी होगी। अमरनाथ यात्रा बालटाल और पहलगाम दोनों रास्तों से होकर जाएगी।

यह भी पढ़ें – अमरनाथ जाने वाले गुजराती श्रद्धालुओं के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट जरूरी, सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

अमरनाथ यात्रा के दौरान एक ऐसा सेवा संस्थान है जो ऊपर सभी प्रकार की सुविधा मुहैया कराता है। इन सुविधाओं में भोजन की व्यवस्था से लेकर चिकित्सा तक की सुविधा उपलब्ध है। हम बात कर रहे हैं हर हर महादेव सेवा दल 37। यह सेवा दल मूलतः शिव नगरी, बुढलाडा, जिला मानसा, पंजाब से कार्य करता है।

1997 से लगातार यह संस्था श्री अमरनाथ जी की पवित्र गुफा और बालटाल में भंडारा लगाते है और इसके साथ ही वहां पहुँचने वाले श्रद्धालुओं को अन्य सुविधाएं भी प्रदान करते हैं। यह सेवा संस्थान भंडारे के अलावा विश्राम की सुविधा, गर्म कम्बल, गर्म पानी, मेडिकल कैंप जैसी हर व्यवस्था कराता है।

यह भंडारा 28 जून से पवित्र गुफा पर आयोजित किया जायेगा। बालटाल पर हरहर महादेव सेवा संसथान का बेस कैंप लगाया जायेगा.  इस सेवा संसथान के प्रमुख कार्यकर्ता प्रधान दीपक शर्मा, चेयरमैन राजकुमार शर्मा, सेक्रेटरी अजित पाल, अशोक बंसल, प्रिंस वर्मा, गगनदीप गर्ग, राकेश कुमार गोयल, कुलविंदर पाल, सोनू कैलाश हैं जो यात्रा के दौरान वहां आये श्रद्धालुओं की मदद के लिए उपस्थित रहेंगे.

medical camp

अमरनाथ यात्रा में सेवा देने के अलावा में हर हर महादेव संसथान कई अन्य सेवा कार्य भी करता है जिसमें गरीब बच्चियों को शिक्षा प्रदान करना, बेरोजगार महिलाओं को सिलाई मशीन, और आँखों का मेडिकल कैंप,  गरीब लड़कियों की शादी में सहयोग भी करते हैं।

Post By Shweta