Post Image

श्री राम मंदिर भूमि पूजन के लिए भेजी गई गौ सेवा धाम हॉस्पिटल की पवित्र मिट्टी

श्री राम मंदिर भूमि पूजन के लिए भेजी गई गौ सेवा धाम हॉस्पिटल की पवित्र मिट्टी

  • गौ सेवा धाम हॉस्पिटल की मिट्टी विहिप के जरिए श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन के लिए रवाना 
  • बृज की गौ माताओं की मिट्टी श्री राम मंदिर का भूमि पूजन के लिए समर्पित 

होडल, हरियाणा। अयोध्या में 5 अगस्त को भव्य श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए कोटवन कर्मन बॉर्डर पर स्थित देवी चित्रलेखा के सानिध्य में संचालित गौ सेवा धाम हॉस्पिटल से गौ माताओं के चरणों की रज को विश्व हिंदू परिषद की मदद से राम मंदिर भूमि पूजन में लगाया जाएगा, देवी चित्रलेखा ने राम मंदिर निर्माण की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम में आस्था रखने वाले करोड़ों लोगों का 500 वर्ष से ज्यादा का इंतजार खत्म हुआ और आने वाली 5 अगस्त को देश में दीपावली जैसा भव्य वातावरण रहेगा।

devi chitralekha ram mandir

देवी चित्रलेखा जी ने बताया कि सभी सनातन प्रेमी अपने घरों में रहकर ही इस दिन को हर्षोल्लास से मनाएं  और घर पर दीप जलाकर भगवान श्री राम मंदिर के भूमि पूजन की खुशियां बांटे, देवी जी ने बताया कि पांच अगस्त को भूमि पूजन के साथ बहु प्रतीक्षित मंदिर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

जहां एक तरफ भारत के अलग-अलग हिस्सों से पवित्र मिट्टी राम जन्म भूमि को पहुंचाई जा रही है वहीं देवी चित्रलेखा जी ने बीमार गोवंश के लिए संचालित गौ सेवा धाम हॉस्पिटल में रह रही गोवंश के पैरों की मिट्टी को भी विश्व हिंदू परिषद की मदद से राम जन्मभूमि को पहुंचाया जाएगा जिस पवित्र मिट्टी का उपयोग श्री राम मंदिर के भूमि पूजन में होगा

devi chitralekha ram mandir

मौके पर मौजूद ट्रस्ट के अध्यक्ष पं. टीकाराम स्वामी जी ने भी सभी राम भक्तों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना महामारी में प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए सभी घरों में रहकर ही 5 अगस्त को श्री राम मंदिर भूमि पूजन को हर्षोल्लास से मनाएं सभी घरों में मिठाइयां बांटे व घरों में रहकर ही पूजा अर्चना कर कीर्तन करें

devi chitralekha ram mandir

devi chitralekha ram mandir

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष डॉ मनोज बघेल, संस्था के मीडिया कोऑर्डिनेटर राहुल तिवारी, पुष्पा तिवारी विनोद शर्मा विष्णु, डॉक्टर पवन, डॉक्टर सत्येंद्र, अनिल, इंद्रेश  व अन्य लोग उपस्थित रहे उपस्थित सभी भक्तों ने श्री राम और गौ माता के जयकारे भी लगाए।

@religionworldin

[video_ads2]

Post By Religion World