Post Image

कोरोना से फाइट:शिरडी साईं बाबा ट्रस्ट महाराष्ट्र सरकार को 51 करोड़ देगी

महाराष्ट्र, 27 मार्च; कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अब शिरडी साईं  ट्रस्ट  ने भी सहयोग करने के लिए एक कदम बढाया है.  जहाँ एक ओर लोग घर में रहकर सहयोग कर रहे हैं वहीँ दूसरी ओर  लोग सरकार को आर्थिक मदद भी दे रहे हैं.



इनमें कई खेल और फिल्मी सितारे शामिल हैं जिन्होंने  ने प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्रियों राहत कोष में रुपये दान किए हैं. अब इसी कड़ी में शिरडी साईं ट्रस्ट भी आगे आया है.

कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए शिरडी साईं संस्थान राज्य सरकार को 51 करोड़ रुपये दान करेगी. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इससे बड़ी मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें-कोरोना के खिलाफ जंग में उतरे Apple CEO कुक, बांटेंगे लाखों फेस मास्क

भाई श्री रमेश भाई ओझा जी शिरडी साईं ट्रस्ट के इस योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा, ” ईश्वर के पास रखे द्रव्य का किसी व्यक्ति विशेष का अधिकार नहीं हो सकता, यह समस्टी जनता का है, और उनके लिए ही इसका उपयोग हो ये बहुत आवश्यक है. शिरडी संस्थान से इसके लिए जो यह कदम उठाया है उसकी मैं बहुत सराहना करता हूँ. ”



भाई श्री ने आगे कहा, ” शिरडी साइन ट्रस्ट की तरह देश के जितने भी समृद्ध मंदिर, देवालय, गुरूद्वारे या मस्जिद हैं वह भी आगे आयें और जनता द्वारा दान किया गया धन जनता की सेवा में लगायें , यह वाकई एक सराहनीय कदम है.”

यहाँ आपको बता दें कि शिरडी साईं ट्रस्ट में हर साल करोड़ों रुपये का चंदा चढ़ता है.

You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

Post By Shweta