Post Image

देसंविवि व गायत्री विद्यापीठ में मनाया एकता दिवस

देसंविवि व गायत्री विद्यापीठ में मनाया एकता दिवस

  • रन फॉर युनिटी सहित कई कार्यक्रम सम्पन्न
हरिद्वार, 31 अक्टूबर। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय एवं गायत्री विद्यापीठ में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की क्ब्ख्वीं जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विवि व विद्यापीठ के विद्यार्थी रन फार युनिटी के तहत दौड़े। एकता दिवस पर निर्धारित प्रपत्र के अनुसार विद्यार्थियों ने हाथ उठाकर शपथ ली।
 
अपने संदेश में कुलाधिपति श्रद्धेय डा. प्रणव पण्ड्या ने भारत के प्रथम केन्द्रीय गृहमंत्री लौह पुरुष के बचपन की घटना को याद करते हुए अपने लिए कठोरता तथा दूसरों के लिए उदारता का संदेश दिया। किसान परिवार में जन्म लेने वाले श्री पटेल के देश के प्रथम गृहमंत्री बनने की यात्रा में अनेक कठिनाइयाँ आईं। इन सबके बीच धैर्य के साथ जूझते हुए उन्होंने अनेक सफलताएँ अर्जित कीं। उन्होंने विद्यार्थियों को श्री पटेल की जीवनी से सीख लेने का आवाहन किया।
 
विद्यापीठ के स्काउट-गाइड एवं देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के रोवर रेंजर्स ने एकता दिवस के मौके पर विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम में भागीदारी की। इस अवसर पर कुलसचिव श्री संदीप कुमार, उपप्रधानाचार्य श्री भास्कर सिन्हा, जिला संगठन आयुक्त स्काउट मंगल सिंह गढ़वाल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त सीताराम सिन्हा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
Post By Religion World