Post Image

एक दिया संतों के नाम : पालघर हत्या में मारे गए साधुओं को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल; महाराष्ट्र के पालघर में हिंसक भीड ने पुलिसकर्मियों के सामने ही बर्बर तरीके से ‘श्री पंच दशनाम जूना अखाडा’ के संत कल्‍पवृक्षगिरी महाराज एवं सुशीलगिरी महाराज, साथ ही उनके वाहनचालक नीलेश तलगाडे की निर्मम हत्‍या कर दी गयी।



इस बात में संत समाज में रोष व्याप्त है. देश की सभी धर्मों की एकमात्र वेबसाइट रिलीजन वर्ल्ड ने पालघर के संतों को श्रद्धांजलि देने की आज यानि अक्षय तृतीया  के दिन जो मुहीम छेड़ी थी उसमें सम्पूर्ण संत समाज ने हिस्सा लिया.

पालघर हत्या में मारे गए साधुओं के भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित

इस्कॉन मंदिर बंगलौर ने पालघर के संतों के लिए पूर्णाहुति के दौरान संकल्प किया. इस्कॉन मंदिर की ओर से पालघर के संतों को यह भावपूर्ण  श्रद्धांजलि थी.

पालघर हत्या में मारे गए साधुओं के भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित

मुंबई के दि योगा इन्स्टिटूट की डायरेक्टर श्रीमती डा. हंसा जी योगेन्द्र और भारत गौरव श्रद्धेय ब्रह्मचारी देवेन्द्र भाई जी ने पालघर में हुई संतो की हत्या के लिए दिवंगत साधुओं को श्रद्धांजली अर्पित की और प्रभु चरणो में दिवंगत आत्मा को स्थान मिले यह कामना की।

https://www.facebook.com/ReligionWorldIN/videos/599190530805522/

अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य श्री अविचलदासजी महाराज जी ने संतों को दिया जलाकर श्रद्धांजलि दी और यह अपील की जहां पर दो संतों की निर्मम हत्या हुई उस जगह पर स्मारक बनें और वहाँ पर अखंड ज्योति जले ।

फैजपूर, जलगाव (महाराष्ट्र) के महामंडलेश्वर स्वामी श्री जनार्दन हरिजी महाराज ने अखिल भारतीय सनातन सत्पंथ परिवार कीओर से दिय जलकर संतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.

पालघर हत्या में मारे गए साधुओं के भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित

श्री दत्त पद्मनाभ पीठ, तपोभूमी – गोवा के वैदिक गुरूकुल के उपाध्यायों द्वारा शांतिमंत्र पठन से पालघर घटना में हत्या हुई संतों के प्रति श्रद्धांजली अर्पण की.

 

संतों ने शाम 6 बजे दिया जलाकर श्री पंच दशनाम जूना अखाडा’ के संत कल्‍पवृक्षगिरी महाराज एवं सुशीलगिरी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की और सांकेतिक मौन प्रदर्शन भी किया.

You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

Post By Shweta