Post Image

दीपावली पूजन मुहूर्त : कब करें मां लक्ष्मी का पूजन ?

दीपावली पूजन मूहर्त : कब करें मां लक्ष्मी का पूजन ?

सर्वश्रेष्ठ लक्ष्मी पूजा मुहूर्त

शाम 6:05 से 8:03

प्रदोष काल- (17:07 से 19:26), वृषभ काल- 18:05 से 20:03(स्थिर लग्न)

अमावस्या तिथि आरंभ- 22:27 (06 नवंबर)
अमावस्या तिथि समाप्त- 21:31 (07 नवंबर)

दीवाली : विशेष पूजन मुहूर्त 


कुम्भ लग्न

दोपहर में 13 बजकर 29 मिनिट से दोपहर 15  बजकर 02  मिनिट तक

निशीथ काल

रात्रि में को 23 बजकर 45  मिनिट से रात्रि 24  बजकर 37 मिनिट तक

प्रदोष काल

शाम को 05  बजकर 06  मिनिट से रात्रि 07  बजकर 26  मिनिट तक


दीपावली पर कैसे करें बही-खाता पूजन

बही खातों का पूजन करने के लिए पूजा मुहुर्त समय अवधि में नवीन बहियों व खाता पुस्तकों पर केसर युक्त चंदन से अथवा लाल कुमकुम से स्वास्तिक का चिन्ह बनाना चाहिए. इसके बाद इनके ऊपर “श्री गणेशाय नम:” लिखना चाहिए. इसके साथ ही एक नई थैली लेकर उसमें हल्दी की पांच गांठे, कमलगट्ठा, अक्षत, दुर्गा, धनिया व दक्षिणा रखकर, थैली में भी स्वास्तिक का चिन्ह लगाकर सरस्वती मां का स्मरण करना चाहिए. इसके साथ ही निम्न मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए।

Post By Religion World