Post Image

शरदीय नवरात्र की नवमीं तिथि पर परमार्थ निकेतन में हुआ विशेष यज्ञ

शरदीय नवरात्र की नवमीं तिथि पर परमार्थ निकेतन में हुआ विशेष यज्ञ


नवरात्र शक्ति का समन्यवय कर सकारात्मक परिवर्तन का पर्व – स्वामी चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेष, 29 सितम्बर। नवरात्र के नवमी तिथि पर परमार्थ निकेतन आश्रम मंे विश्व शान्ति एवं पर्यावरण शुद्धि के लिये विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज एवं सोमानी लिमिटेड परिवार के श्री मोहनलाल जी, श्री रमेश जी व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

 

परमार्थ निकेतन में नौ दिनों सेे चल रही शक्ति साधना के समापन अवसर पर पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने सभी साधकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि नवरात्र आंतरिक शुद्धि एवं नई ऊर्जा संचय करने का पर्व है; सकारात्मक परिवर्तन का पर्व है। उन्होने आन्तरिक शुद्धि के साथ बाहरी वातावरण को भी शुद्ध और स्वच्छ रखने का आहृवान किया।

पूज्य स्वामी जी ने नवमी के पावन अवसर पर सोमानी परिवार के सदस्यों को शिवत्व का प्र्रतिक रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया एवं सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण का संकल्प कराया।

सोमानी परिवार के सदस्यों ने परमार्थ निकेतन द्वारा किये जा रहे रचनात्मक कार्यो की मुक्त कंठ से प्रशन्सा की और कहा कि स्वच्छता, पर्यावरण एवं गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण के क्षेत्र में अप्रतिम कार्य किये जा रहे है। उन्होने कहा कि हम सभी पूज्य स्वामी के प्रेरणाप्रद संदेश ’पेडे नहीं पेड बांटे’ से अत्यधिक प्रभावित हुये और इस पर अमल करने का प्रयास करेंगे और दूसरों को भी इस के लिये प्रेरित करेंगे।

Post By Religion World