Post Image

खुदाई में मिली शीतलनाथ जी व पार्श्वनाथ की प्रतिमा

खुदाई में मिली शीतलनाथ जी व पार्श्वनाथ की प्रतिमा

इटखोरी, 10 अक्टूबर: जैन मंदिर परिसर में रविवार को खुदाई के दौरान भगवान शीतलनाथ जी व पार्श्वनाथ की प्रतिमा मिली. शीतलनाथ तीर्थ क्षेत्र कमेटी के मंत्री सुरेश झांझरी ने कहा कि खुदाई में मिली प्रतिमाएं दो सौ साल पुरानी लगती हैं. 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा सफेद व भगवान शीतलनाथ जी की प्रतिमा काले पत्थर से बनी है.

खुदाई के दौरान वहां जैन धर्म के लोगों ने बताया  कि जैन धर्म गुरु आचार्य विगुन सागर जी महाराज को इस बात का स्वप्न आया था. उन्होंने बताया था कि इस स्थल पर चार प्रतिमाएं और सोने से बना एक छोटा मंदिर है. उसके बाद कोडरमा के सुरेश झांझरी की उपस्थिति में खुदाई की गयी. जेसीबी से लगभग चार फीट खोदे जाने के बाद प्रतिमाएं मिली.

 

Post By Shweta