Post Image

धर्मगुरु दलाई लामा पहुंचे बोधगया, त्रिपिटक बौद्ध ग्रन्थ पर आयोजित विशेष सेमिनार में लेंगे भाग

धर्मगुरु दलाई लामा पहुंचे बोधगया, त्रिपिटक बौद्ध ग्रन्थ पर आयोजित विशेष सेमिनार में लेंगे भाग

 बोधगया, 17 दिसम्बर; तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा रविवार को बोधगया पहुंचे.इस दौरान दलाई लामा ने अधिकारियों को पवित्र खादा के साथ आशीर्वाद दिया.

सोमवार को दलाई लामा सुबह महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करेंगे.दलाई लामा के आगमन को लेकर महाबोधि मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. 19 दिसंबर को दलाई लामा बोधगया स्थित भोला बिगहा में तिब्बती मोनेस्ट्री के ओपनिंग सेरेमनी व बौद्ध धर्म पर आयोजित विशेष सेमिनार में भाग लेंगे.इस सेमिनार में देश-विदेश से आए भारी संख्या में उनके अनुयायी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें-बौद्ध धर्म : बुद्धं शरणं गच्छामि

इसके बाद 22-23 दिसंबर को दलाई लामा महाबोधि मंदिर के नजदीक स्थित बुद्धिस्ट थाई भारत सोसाइटी में त्रिपिटक बौद्ध ग्रन्थ पर आयोजित विशेष सेमिनार में भाग लेंगे.बुद्धिस्ट थाई भारत सोसाइटी के जेनेरल सेक्रेट्री वेनरैनेश्वर चकमा ने बताया कि दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन बौद्धों के पवित्र ग्रंथ त्रिपिटक पर किया गया है.

उन्होंने कहा कि त्रिपिटक के तीनों भाग सूत पिटक, विनय पिटक और अभिधम्म पिटक पर इस सेमिनार में विशेष चर्चा की जाएगी.उन्होंने कहा कि भारत और विदेशों से आए बड़े-बड़े विद्वान इस सेमिनार में हिस्सा लेंगे.जानकारी के अनुसार दलाई लामा 8 जनवरी तक बोधगया स्थित तिब्बती धर्मशाला में प्रवास करेंगे.गया अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्‌डा पर मगध प्रमंडलायुक्त टीएन बिंधेश्वरी, डीआईजी विनय कुमार, डीएम अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्र, बीटीएमसी सचिव एन दोरजे, एयरपोर्ट निदेशक दिलीप कुमार आदि ने उनका स्वागत किया.

 

Post By Religion World